नवाचार

नवाचार-नवाचार-नवाचार
हाँ हो रहे हैं आज,
चहुँओर नवाचार
हर सरकारी स्कूल में
अब हो रहे नवाचार,
इन नित-नवाचारों से
अब हम शिक्षण-सरस् बनाएँगे,
नवाचारों की ही बदौलत
नई क्रांति अब लाएँगे,
अपने सरकारी स्कूलों को
फ़िर से हम चमकाएँगे,
समुदाय का विश्वास जीतकर
उनकी सहभागिता बढ़ाएँगे,
नवाचारों से ही बच्चों को
अब हम दक्ष बनाएँगे,
रोचक 'टीएलएम' से ही
सभी विषयों का ज्ञान कराएँगे,
नवाचारों की ही बदौलत
नई क्रांति अब लाएँगे,
'शालासिद्धि' अब करके
हम सब बतलाएँगे,
नवाचारों की ही बदौलत
सात आयाम-46 मानक
हम पूरा कर जाएँगे,
नवाचारों की ही बदौलत
नई क्रांति अब लाएँगे..।।

रचयिता
प्रमोद गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
एकीकृत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिनगर,
विकास खण्ड-शाजापुर,
जनपद-शाजापुर,
मध्य प्रदेश।

Comments

Total Pageviews