हर घर तिरंगा
हर घर तिरंगा हम लहरायेंगे
आजादी का अमृत उत्सव मनायेंगे।
विविध रूप रंग वाला है देश अनोखा,
वीर सपूतों की गौरव गाथा गायेंगे।।
हर घर तिरंगा हम फहरायेंगे,,,,,,,
देशभक्ति में लाखों ने बलिदान दिया,
प्राणों को न्योछावर कर, आजादी वरदान दिया।
मातृभूमि को अर्पित कर, जश्न हम मनायेंगे,
देशभक्ति का उल्लास, हर मन में जगायेंगे।।
हर घर तिरंगा फहरायेंगे,,,,,,,,,
देशभक्ति हो, प्रथम संकल्प हमारा,
विश्व बंधुत्व का भाव निभायेंगे।
कतरा-कतरा लहू का अपने,
देश के नाम लिख जायेंगे।।
जिस मिट्टी में पले बढ़े हम,
उसका कर्ज हम लहू से चुकायेंगे।।
हर घर तिरंगा हम लहरायेंगे,,,,
आजादी के 75 वें वर्ष पर,
भारत ने नित नए आयाम गढ़े।
अर्श से लेकर फर्श तक उड़ान भरें,
विश्व पटल पर पुनः विश्वगुरु बनायेंगे।।
हर घर तिरंगा हम लहरायेंगे,,,,,,,,,
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment