राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस

छोटे व्यवसायों को महत्व और पहचान दिलाने के लिए,

30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।

नए उद्योग होंगे स्थापित, मिलेंगे तब ज्यादा रोजगार,

भारत में छोटे उद्योगों, व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाता है।


लघु उद्योगों एवं कुटीर उद्योगों का भारत में है बड़ा योगदान,

लघु, कुटीर उद्योगों में गुणवत्ता वस्तु का उत्पादन किया जाता है।

ब्रिटिश शासन में हुआ इन कुटीर एवं लघु उद्योगों का हृास,

हैदराबाद, गुवाहाटी में लघु उद्योग संस्थान चलाया जाता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews