भवानी देवी जन्मदिन
देवी ने, तलवारबाजी में करतब दिखाया,
ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर दिखाया।
भारत की पहली तलवारबाज बनीं आप,
भारत को विश्व में, गौरवान्वित कर दिखाया।।
2004 में, तलवारबाजी को कैरियर चुना।
8 बार नेशनल चैंपियन रहीं भवानी।
27 अगस्त सन् 1993 को,
तमिलनाडु के चरणीय में जन्मे थे भवानी।।
छठवीं कक्षा (2003-4) में देवी को,
तलवारबाजी के बारे में जानकारी हुई।
कुछ अलग करने का जज्बा लिये,
केरल के थालास्सेरी में, SAI में जाॅइन हुईं।।
निकोला ज़ानोटी हैं देवी के कोच,
रोम में इतालवी फेंसिग टीम से प्रशिक्षण लिया।
गर्व है भारत को, इस बेटी पर जिसने,
तलवारबाजी में, अपना सर्वोत्तम दिया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment