हरिशंकर परसाई जन्म दिवस
हिन्दी के वे प्रसिद्ध लेखक
पर एक महान व्यंग्यकार
नाम उनका हरिशंकर परसाई
वह व्यंग्य विधा के प्रसिद्ध रचनाकार।।
22 अगस्त 1922 को जमानी जिला
होशंगाबाद में जन्म आपने पाया
स्वतन्त्र लेखन करके समाज से
परम्पराओं और रूढ़ियों को मिटाया।।
सरल भाषा शैली अपनाकर
पाठकों के मन को वह भाए
उत्कृष्ट रचनाएँ लिखकर श्रेष्ठ सम्मान
साहित्य अकादमी पुरस्कार वह पाए।।
अपनी हास्य और व्यंग्य रचनाओं से
सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया
हिन्दी साहित्य के महान व्यंग्य कवि ने
10 अगस्त 1995 को दुनिया से अलविदा किया।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment