स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त का दिन है बड़ा खास,
इस दिन हुआ था देश आजाद।
झूमे थे समस्त देशवासी खुशी से,
स्वतंत्र भारत का हुआ था आगाज।।
प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस आता,
देशभक्ति का खुमार चढ जाता।
सरकारी भवनों, विद्यालयों में,
शान से तिरंगा झण्डा लहराता।
राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति भाव से,
राष्ट्रगान प्रेम से गाया जाता।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होती धूम,
तिरंगामय वातावरण हो जाता।।
स्वतंत्र भारत के हुए पिचहत्तर वर्ष,
चारों तरफ छाया हर्ष और उत्सव।
वीर सपूतों देशभक्तों को याद कर,
सर्वजन मना रहे अमृत महोत्सव।।
रचयिता
अमित गोयल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा,
विकास क्षेत्र व जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment