५४७~ अनमोल रत्न जनार्दन शुक्ल कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर रानी, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न🏅
👉1..शिक्षक का परिचय:-जनार्दन शुक्ल
कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर रानी, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 10-02-2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 12-07-2013
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास: --स्वच्छ व सुसज्जित भवन, फूल पौधों से आच्छादित परिवेश, अभिभावक संपर्क, उपस्थित व ठहराव पर विशेष जोर, समय सारिणी के अनुसार पठन-पाठन, आदि।।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से : पठन-पाठन, खेलकूद व अन्य गतिविधि आधारित शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से :- चहारदीवारी का उच्चीकरण
D- शासन के सहयोग से : स्मार्ट क्लास व शुद्ध पेयजल,
E- जन सहभागिता से : विद्यालय का रखरखाव व सुरक्षा
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
A- प्रयास से पहले- 182 और प्रयास के बाद नामांकन- 270
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत -82%
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ :-
विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण : बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लाक व जिला स्तर में पुरस्कार
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :- प्रतिदिन की अलग, अलग साउंड सिस्टम से प्रार्थना का आयोजन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का नियमित आयोजन, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का नियमित उपयोग इत्यादि।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाॅं :- उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :- TLM के द्वारा शिक्षा पर जोर, विज्ञान के सिद्धांत को प्रयोगों द्वारा कर के सीखने पर जोर, गतिविधियों का आयोजन
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण : 2021 में ब्लाक व जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक व उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ :- ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाती है कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02t9Foss7KrwS9F4GiTQoCbT1WKzwZy7Ci7FTHXbsL6T6gLoxjKspYWZTz3W2GC7Yhl&id=100069042482506
👉7- मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :- शिक्षा के उत्थान एवं मानवता के कल्याण के लिए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से सीखे एवं सिखाएं।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक समाज का दर्पण होता है इसलिए शिक्षक को हमेशा अपने मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए समर्पित भाव से कार्य करें।
👉9- संकलन एवं सहयोग
दया शंकर पाण्डेय
मिशन शिक्षण संवाद परिवार सिद्धार्थनगर
नोट : यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो आपसी सीखने- सिखाने एवं शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए समाज में बनी हुई नकारात्मकता को नष्ट कर, सकारात्मक संदेश देने के लिए अपने कार्यों का विवरण एवं उसे प्रमाणित करती हुई फोटो को मिशन शिक्षण संवाद परिवार के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, सीखते रहें और सिखाते रहें।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
21-08-2022
Comments
Post a Comment