अमृता प्रीतम जन्मदिन
पंजाबी लेखकों में लोकप्रिय अमृता प्रीतम,
31 अगस्त गुजराँवाल में जन्मीं अमृता प्रीतम।
100 से अधिक पुस्तकें आपने थी लिखीं,
'रसीदी टिकट' चर्चित आत्मकथा है उनकी।।
अमृता का बचपन लाहौर में था बिता,
किशोरावस्था से ही लिखना शुरु किया।
अनेक रचनाएँ विदेशी भाषाओं में अनुवादित हुईं,
अमृता पंजाबी भाषा की पहली कवयित्री हुईं।
1956 में 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' और,
1982 में 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' था पाया ।
विभाजन के दर्द को रचनाओं में उतारने से,
बिरले साहित्यकारों में अमृता का नाम आया।।
1969 में अमृता प्रीतम को साहित्य में,
'पद्मश्री सम्मान' से सम्मानित किया गया।
स्त्री मन को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया,
2004 में, पद्म विभूषण सम्मान दिया गया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment