५५६~ अनमोल रत्न रीना सिंह प्राथमिक विद्यालय तिबडा -2, भोजपुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

 🏅 #अनमोल रत्न🏅

👉1- शिक्षक का परिचय
रीना सिंह
प्राथमिक विद्यालय तिबडा -2, भोजपुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश


प्रथम नियुक्ति- 24/12/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 10/08/2011
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने
में रीडिंग कॉर्नर, गेम कॉर्नर, बाल संसद
पुस्तकालय विकसित करना
प्रतिदिन योगा कराना
बच्चों के लिए अलग से योगा ड्रेस उपलब्ध कराना
B- जनप्रतिनिधि के सहयोग से-
कायाकल्प के अंतर्गत पिछले योजना में ग्राम प्रधान ने पूरे विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए विद्यालय में टाइल्स लगवाई, विद्यालय की मरम्मत कराई
समर्सिबल करवाया और पानी की टंकियां लगवाई।
दीवारों पर पेंटिंग्स कराई।





👉3- किए गए प्रयासों का परिणाम :
A. प्रयास से पहले नामांकन:
2011 मैं विद्यालय में 17 बच्चों का नामांकन था।
B. प्रयास के बाद नामांकन:
2021 मैं 67 बच्चों का नामांकन हुआ।
C. वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत : 98%
D. प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या :
अब तक राजकीय आश्रम में 18 छात्राओं का चयन हुआ।
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में 1 छात्र और छात्रा का चयन हुआ।








👉4. विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियां :
ग्रुप स्टडी कराना
प्रत्येक माह के अंत में हिंदी अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना
प्रत्येक शनिवार को बाल सभा में अंग्रेजी शब्दों की अंताक्षरी और हिंदी कविताओं की अंताक्षरी कराना
प्रत्येक शनिवार को पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण कर नियमित रूप से पढ़ाना।
प्लास्टिक बोतलों व अन्य बची हुई सामग्रियों से गमले व t.l.m.  बनवाना
विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग कराना।
प्रतिदिन योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराना।
प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिवस अलग-अलग प्रार्थनाएं अलग-अलग राष्ट्रीय गीत कराना।
प्रत्येक त्योहार व उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराना।
कोई भी विशेष दिन होता है उसको मनाते हैं और विभिन्न अवसरों पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है।
प्रत्येक माह में उस माह में पड़ने वाले सभी बच्चों के जन्म दिवस के आधार पर बच्चों का जन्म दिवस उत्सव मनाया जाता है जिसमें डांस ग्रुप डांस और कैटवॉक आदि कराए जाते हैं।
अपनी कक्षा के सभी बच्चों की किताबों और  नोटबुक्स पर कवर चढ़ाना
आर्थिक दृष्टि से पिछड़े बच्चों की आर्थिक सहायता करना
बच्चों को पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित करना।
👉5. शिक्षक उपलब्धियाँ :
ब्लॉक स्तर पर दो बार उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार मिला।
ग्राम प्रधानों द्वारा अब तक तीन बार उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार दिया गया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02c7SiizmrbrjhL9EFb1FbdARYw7ptBaH9we1Wg7uWmzqLXEzrDjuseAXaGjRgHwCJl&id=100069042482506

👉6. मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-
मिशन शिक्षण संवाद का मैं हार्दिक धन्यवाद करती हूँ, मिशन शिक्षण संवाद ने हमें न केवल अपने कार्य को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया बल्कि बहुत अधिक मोटिवेट भी किया, मिशन शिक्षण संवाद पर दिए गए अन्य शिक्षकों के कार्य से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है मिशन शिक्षण संवाद में आईसीटी की ट्रेनिंग से हम शिक्षकों को समय के साथ अपडेट किया गया मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पढ़ाई से प्रतियोगिता तक में जो स्टडी मटेरियल दिया जाता है वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, शिक्षण कार्य में एक बहुत बड़ा योगदान है जिससे बच्चों व शिक्षकों दोनों को बहुत लाभ मिल रहा है मिशन शिक्षण संवाद का बहुत-बहुत आभार
👉7. शिक्षक समाज के लिए संदेश-
यदि हम सब शिक्षक साथी अपने कर्तव्य का इमानदारी पूर्वक निर्वाह करें तो सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं और समाज में शिक्षक के सम्मान को फिर से लौटा सकते हैंl
👉8. संकलन एवं सहयोग
नीरव शर्मा
मिशन शिक्षण संवाद परिवार गाजियाबाद

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
26-08-2022 

Comments

Total Pageviews