५६३~ अनमोल रत्न शाहिस्ता खान (सहायक अध्यापक) कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लिलोन, शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश
🏅 #अनमोल_रत्न🏅
👉1..शिक्षक का परिचय :-शाहिस्ता खान (सहायक अध्यापक) कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लिलोन, शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 15 /01/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 31/12/2014
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास: विद्यालय मे मेरे द्वारा आदर्श टी एल एम के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई कराने का सफल प्रयास कराया गया। नामांकन हेतु घर-घर जाकर संपर्क करती हूँ, गांव की मलिन झुग्गी झोपड़ी में जाकर, अभिभावकों को उनके बालको के नामांकन के लिए समझाती हूँ, मेरे व्यक्तिगत प्रयास से विद्यालय में नामांकन बढ़ गया है।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: हमारा स्टाफ बहुत अच्छा है एक दूसरे का सहयोगी है कर्मठ है जन जागरण रैली निकलवाने में अन्य अध्यापकों से सहयोग लेती हूं, विद्यालय के कर्मठ साथी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग से विद्यालय मे विभिन्न गतिविधि, मीना मंच का संचालन, SMC सदस्यों की मदद से विद्यालय कायाकल्प, स्थानीय स्वयंसेवी संघो के सहयोग से बच्चो विशेषकर ग़रीबी रेखा से नीचे की बालिकाओं को विभिन्न आर्थिक सहायता दिलाने का सफल प्रयास किया।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से: जनप्रतिनिधियों के समय-समय पर विद्यालय में किताबें और पुरस्कार वितरित मे सहयोग लिया जाता है जिससे बच्चो मे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ।
D- ग्राम प्रतिनिधि के सहयोग से: ग्राम प्रधान के सहयोग से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय जीर्णोद्धार किया गया।
E- जन सहभागिता से: wings क्लब संस्था से मिलकर , मैंने विद्यालय में ICT क्लास के संचालन हेतु LED लगवाई
F- अन्य सहयोग से:
होंडा और अगस्त्य संस्था ने मिलकर हमारे विद्यालय मे जनपद शामली की पहली *विद्या वाहिनी गाड़ी* का उदघाटन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद मे परिषद के बालको को विभिन्न विज्ञानं-गणित मॉडल, नवाचार, मुख्य पुस्तके आदि का प्रचार प्रसार करना है।
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 31/12/2014
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास: विद्यालय मे मेरे द्वारा आदर्श टी एल एम के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई कराने का सफल प्रयास कराया गया। नामांकन हेतु घर-घर जाकर संपर्क करती हूँ, गांव की मलिन झुग्गी झोपड़ी में जाकर, अभिभावकों को उनके बालको के नामांकन के लिए समझाती हूँ, मेरे व्यक्तिगत प्रयास से विद्यालय में नामांकन बढ़ गया है।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: हमारा स्टाफ बहुत अच्छा है एक दूसरे का सहयोगी है कर्मठ है जन जागरण रैली निकलवाने में अन्य अध्यापकों से सहयोग लेती हूं, विद्यालय के कर्मठ साथी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग से विद्यालय मे विभिन्न गतिविधि, मीना मंच का संचालन, SMC सदस्यों की मदद से विद्यालय कायाकल्प, स्थानीय स्वयंसेवी संघो के सहयोग से बच्चो विशेषकर ग़रीबी रेखा से नीचे की बालिकाओं को विभिन्न आर्थिक सहायता दिलाने का सफल प्रयास किया।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से: जनप्रतिनिधियों के समय-समय पर विद्यालय में किताबें और पुरस्कार वितरित मे सहयोग लिया जाता है जिससे बच्चो मे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ।
D- ग्राम प्रतिनिधि के सहयोग से: ग्राम प्रधान के सहयोग से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय जीर्णोद्धार किया गया।
E- जन सहभागिता से: wings क्लब संस्था से मिलकर , मैंने विद्यालय में ICT क्लास के संचालन हेतु LED लगवाई
F- अन्य सहयोग से:
होंडा और अगस्त्य संस्था ने मिलकर हमारे विद्यालय मे जनपद शामली की पहली *विद्या वाहिनी गाड़ी* का उदघाटन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद मे परिषद के बालको को विभिन्न विज्ञानं-गणित मॉडल, नवाचार, मुख्य पुस्तके आदि का प्रचार प्रसार करना है।
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
A- मेरी नियुक्ति से पूर्व विद्यालय नामांकन 70 या 80 रहता था और अब हमारे अभिन्न प्रयास से विद्यालय में नामांकन- 255 हैं।
नामांकन
सितंबर 2014-89
सितंबर 2015-94
सितंबर 2016-102
सितंबर 2017-112
सितंबर 2018-176
सितंबर 2019-209
सितंबर 2020-202
सितंबर 2021-255
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत 80%
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या - 5
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण: कक्षा सात की अंजलि को वार्षिक परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर डीएम मैडम ने पुरस्कृत किया
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: कक्षा आठ के छात्र देवांश ने आय वं जाति छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ: अमन प्रजापति वैष्णवी और आरिफ ने मॉडल में पुरस्कार जीते हैं।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र सनम ने बैडमिंटन में जिले का प्रथम पुरस्कार जीता, विद्यालय में दिवाली मेला, बाल मेला, सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन समय समय पर किया जाता है, मासिक अभिभावक मीटिंग मे विद्यालय मे हमारे द्वारा किये गए प्रयासों पर स्वस्थ चर्चा की जाती है ।
100 रीडिंग कैंपेन भी पूरा कराया गया है
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:- विद्यालय को इसी वर्ष स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार ऑल कैटेगरी का मिला है।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती उपमा शर्मा वर्ष 2020 मे राज्य पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है।
हमारे विद्यालय में सन 2018 ईस्वी में हमारी लड़कियों की आत्मनिर्भरता देखकर यूनिसेफ टीम ने ने एक डॉक्युमेंट्री मूवी बनाई है
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:- ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण, गत्ते - कागज, खाने वाली आइसक्रीम की चम्मच से मॉडल निर्माण, खेल विधि के द्वारा शिक्षण। प्राकृतिक चीजों से भी जैसे फूल पत्तियों आदि के द्वारा भी शिक्षण करा जाता है
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण: माननीय डी एम महोदया द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार, जनपद मे सर्वोत्तम मिशन शक्ति कार्यक्रम संचालित करने पर बालिका शिक्षा समन्वयक द्वारा सर्टिफिकेट, मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा भी मिशन के कार्यक्रमों मे पूर्ण निष्ठां से सहयोग करने हेतु भी पुरस्कृत किया गया।
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ:
विद्यालय के शिक्षकों की समाज में एक आदर्श प्रतिष्ठा है, बच्चों के खेलों मे उत्कृष्ट योगदान हेतु *क्रीड़ा भारती संगठन* से भी जुड़ाव किया गया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02CzEeojnxpB5CGrM2Gp7ZebSYivvMaRtikCF3XzumFuprN2ninxgtSDh6pt8zyFhYl&id=100069042482506
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों के लिये एक स्वयंसेवी आदर्श प्लेटफार्म है जहां कोई भी अध्यापक अपनी प्रतिभा को अन्य शिक्षकों को दिखा सकता है व अन्य द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सीख सकता है, मुझे भी मिशन शिक्षण संवाद ने एक नई ऊर्जा दी है जिसके लिये मैं मिशन शिक्षण संवाद की ह्रदय से आभारी हूं
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश: शिक्षक में रोज कुछ नया करने का जज्बा होना चाहिए, एक शिक्षक का कार्य शिक्षा देना ही नहीं बल्कि समाज को सुधारना भी होता है।
पंख होने चाहिए उड़ान के लिए
शिक्षक होना चाहिए ज्ञान बांटने के लिए
पढ़ाते तो सभी हैं लेकिन जज्बा होना चाहिए कुछ नया करने का
जीवन बदलने का सोच बदलने का
बुराई को अच्छाई में बदलने का
और यही सार है एक शिक्षक का
धन्यवाद
👉9- संकलन एवं सहयोगी
डॉ अनुज कुमार राठी
मिशन शिक्षण संवाद परिवार शामली
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
28-08-2022
Comments
Post a Comment