पंडित जसराज पुण्यतिथि
भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे,
पंडित जसराज मेवाती घराने से थे।
बचपन में ही पिता का देहान्त हो गया,
बड़े भाई मणिराम के संरक्षण में थे।।
पिता पंडित मोतीलाल के पुत्र थे जसराज,
संगीत के दीक्षा पिता से लिए थे जसराज।
बड़े भाई ने तबला संगत में प्रशिक्षित किया,
भाई मनीराम संग एकल गायन किये जसराज।।
14 वर्ष की उम्र से गायन शुरू किया था,
22 साल की उम्र में प्रथम स्टेट किया था।
आप रेडियो पर प्रशिक्षक प्रदर्शन कलाकार रहे,
जसराज ने जुगलबंदी का तरंग तैयार किया था।।
उनके द्वारा अर्ध-शास्त्रीय संगीत शैलियों की,
लोकप्रियता बढ़ाने पर काम किया गया था।
पद्मश्री, पद्म भूषण, संगीत कला, लता मंगेशकर और,
कई अन्य पुरस्कारों से, सम्मानित किया गया था।।
संगीत की दुनिया में, 80 वर्ष से अधिक बिताये,
भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाये।
17 अगस्त 2020 को,न्यू जर्सी अमेरिका में मृत्यु हुई,
शत्-शत् नमन कर, हर भारतीय उन्हें शीश झुकाये।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment