अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

विभिन्न खेलों के लिए, विश्व खिलाड़ियों को मिला मंच
मंच विश्व स्तरीय स्पर्धा में, महाकुंभ रंगा ओलंपिक रंग

 23 जून 1894  में, ओलंपिक  समिति  स्थापित हुई
पियरे डे  कोबेर्टिन द्वारा, प्रति वर्ष  मनाएँ, ज्ञापित हुई

आई ओ सी हर 4 साल में, खेल को आयोजित करता
ग्रीष्मकालीन, शीत एवं  युवा ओलंपिक  हुंकार भरता

1869 यूनान  के  एथेंस  में, पहला  ग्रीष्मकालीन खेल  हुआ
1924 में फ्रांस के 6 मोनिक्स में, शीतकालीन ओलंपिक खेल हुआ

खेल, स्वास्थ्य, उत्साह का, ओलंपिक  जो उत्सव हुआ
विभिन्न  खेल आयोजनों  से, रंगारंग  शुभारम्भ  हुआ

2020  का  ओलंपिक  दिवस, है  बहुत  ही  खास
वैश्विक महामारी में, डिजिटल माध्यम है आस

24 घंटे पहले डिजिटल, वर्कआउट  आयोजन होगा
शामिल हो खेल-खिलाड़ी, मनोरंजित जन-जन होगा

रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
डोभी, जौनपुर।

Comments

Total Pageviews