पापा
हर समस्या का समाधान, खोजने वाले होते हैं पापा
अंधेरे में उजाले की किरण बनकर, रोशनी दिखाने वाले होते हैं पापा
कहानियों के भंडार से, मन को प्रसन्न करने वाले होते हैं पापा,
जीवन के मार्ग में आने वाली, हर बाधा को पार कराने वाले होते हैं पापा।
घर की बगिया के फूल जब खिलें, तो समझो आने वाले होते हैं पापा।
अपनी डाँट में प्यार का, एहसास कराने वाले होते हैं पापा
गाड़ी की पीपी से, बच्चों को आने का एहसास कराने वाले होते हैं पापा
दो शब्दों में संसार का सार, बताने वाले होते हैं पापा
बच्चों के लिए कभी हाथी कभी घोड़ा, बनने के लिए तैयार होते हैं पापा
ठंड गर्मी का एहसास किये बिना, बच्चों के लिए काम करते हैं पापा
बच्चों की मुस्कुराहट के लिए, खिलौनों का बाजार घर ले आते हैं पापा
पापा गंभीर चिंतन विवेकशील होते हैं,
इसलिए धरती माता तो आसमान का दर्जा पाते हैं पापा।
रचयिता
नीलम सिंह,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी,
विकास खण्ड व जनपद-हाथरस।
अंधेरे में उजाले की किरण बनकर, रोशनी दिखाने वाले होते हैं पापा
कहानियों के भंडार से, मन को प्रसन्न करने वाले होते हैं पापा,
जीवन के मार्ग में आने वाली, हर बाधा को पार कराने वाले होते हैं पापा।
घर की बगिया के फूल जब खिलें, तो समझो आने वाले होते हैं पापा।
अपनी डाँट में प्यार का, एहसास कराने वाले होते हैं पापा
गाड़ी की पीपी से, बच्चों को आने का एहसास कराने वाले होते हैं पापा
दो शब्दों में संसार का सार, बताने वाले होते हैं पापा
बच्चों के लिए कभी हाथी कभी घोड़ा, बनने के लिए तैयार होते हैं पापा
ठंड गर्मी का एहसास किये बिना, बच्चों के लिए काम करते हैं पापा
बच्चों की मुस्कुराहट के लिए, खिलौनों का बाजार घर ले आते हैं पापा
पापा गंभीर चिंतन विवेकशील होते हैं,
इसलिए धरती माता तो आसमान का दर्जा पाते हैं पापा।
रचयिता
नीलम सिंह,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी,
विकास खण्ड व जनपद-हाथरस।
Comments
Post a Comment