सोशल मीडिया

आज सोशल मीडिया में व्यस्त होकर संसार,
कर रहा अपनी दिनचर्या का नित प्रचार।
भाँति-भाँति के अंदाज़ में सेल्फी लेकर,
बच्चे, बूढ़े और जवान पोस्ट करें दिन रात।।

चला जबसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का जोर,
कुछ शादी शुदा भी बतायें खुद को ब्रह्मचारी।
जहाँ देखो सब सोशल मीडिया पर हैं बिजी,
चहुँओर सोशल मीडिया पर हसीन सफर है जारी।।

खेलकर पब-जी सेना के कमांडर हैं सब बने,
युद्ध को झोंपड़ी से लेकर महलों के सब योद्धा चले।
रूखी-सूखी जिंदगी अब हो गई रंग-बिरंगी,
वाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक जबसे हैं चले।।

क्या खाया क्या खाएँगे इसका भी करते प्रचार,
अब तो इमोजी डाल बता देते कैसा है हाल।
बदल दिया सोशल मीडिया ने सबका जीवन,
दिल दिमाग दोनों फिदा ऐसा है इसका कमाल।।

रचयिता
नवनीत शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय,
शिक्षा क्षेत्र-हसवा,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews