Person Of The Week 38,आफाक अहमद देवरिया

*Person Of The Week 38*

*Education is  not preparation for life, education is life itself.*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2291003004510617&id=1598220847122173

*लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,*
*हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,*
*जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,*
*उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती।*

किसी ने सच ही कहा है कि  हौसला बुलंद हो तो कोई भी दीवार आपके  कर्म क्षेत्र में बाधा नहीं  बन सकती है।  इस हेतु आपको सतत चलते रहने की ऊर्जा स्वतः ही प्राप्त होती रहती है। कुछ ऐसे ही गुणों से युक्त प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी  हैं श्री आफाक अहमद जी,
जो अपने विद्यालय को ही मक्का मदीना मानते हैं एवं उसमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपना सर्वस्व बलिदान  करने से पीछे नहीं हटते। वो ईद भी बच्चों के साथ मनाते हैं एवं दीवाली भी।

ऐसे कर्मयोगी द्वारा किये कार्यो एवं समर्पण के लिये मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं । 💐💐💐💐💐          

*श्री आफाक़ अहमद*
प्रधान अध्यापक
मॉडल प्राथमिक विद्यालय रावतपार अमेठिया
विकास क्षेत्र लार
जनपद देवरिया
मो0- 9532330786

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1725143757763214&id=1598220847122173

*संकलन :-*
*टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews