अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,18,लल्ली सिंह ,lucknow

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2296792390598345&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 18*
(दिनाँक- 25 मार्च 2019)

*विद्यालय का नाम*
प्राथमिक विद्यालय गडेरियनपुरवा
चिनहट ,लखनऊ
*नाम*- *लल्ली सिंह*
*पद*-प्रधानाध्यापिका

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉

✍ *विद्यालय की पूर्व की स्थिति*-2003 में मेरी पोस्टिंग इस विद्यालय में हुई जोकि भवनविहीन विद्यालय था ।पूर्ण भवन निर्माण मेरे द्वारा ही करवाया गया।विद्यालय में आकर्षक पेंटिंग साजसज्जा है,,वृक्षारोपण और अच्छी हरियाली है,समर्सिबिल, हैंडवाश आदि की व्यवस्था है।
✍ *विशेष प्रयास*-0 से अब तक का सफर रहा,,आज विद्यालय में नामांकित छात्र -186 हैं ,नवीन सत्र में 200 का टारगेट है।
✍ 2 कक्षाकक्ष में फर्नीचर डेस्क-बेंच स्वयं द्वारा उपलब्ध कराया गया ।
✍बाकी कक्षाकक्ष में ngo की सहायता से फर्नीचर उपलब्ध
✍ngo की सहायता से कंप्यूटर द्वारा शिक्षा
✍स्वयं द्वारा ग्राम पुस्तकालय की व्यवस्था
✍पहले से ही 65 भोज थाल व गिलास उपलब्ध
✍स्वयं के प्रयास से माइक सिस्टम उपलब्ध
✍प्रार्थना सभा माइक से ही करवाया जाता
✍mdm प्राधिकरण की तरफ से 2 डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की शूटिंग
✍कई बार मीडिया चैनल में विद्यालय का प्रसारण
✍ *पोषणा फ़िल्म* शतप्रतिशत शूटिंग
✍विभाग द्वारा उपलब्ध Mdm रजिस्टर में पीछे के पृष्ठ पर अधिकांश छाया चित्र इस विद्यालय का
✍बुलबुल बच्चियों के प्रशिक्षण व दीक्षा
✍जिला स्तर पर बुलबुल टीम विजयी
✍खेल सामग्री स्वयं व स्टाफ के प्रयास से उपलब्ध
✍Up महोत्सव के प्रमुख बैनर पर विद्यालय को स्थान
✍विभाग द्वारा पिछले सत्र में अधिकांश जिलों के बैनर पर विद्यालय के बच्चों की फोटो को स्थान
✍ *अन्य प्रयास*-पूरे विद्यालय को हाउस में बांटा गया,प्रत्येक कार्य हाउस द्वारा ही सम्पन्न,टीचर्स डायरी मेंटेन,पीयर शिक्षण ,रेमेडियल शिक्षण,अभिभावक संगोष्ठी व व्यक्तिगत मीटिंग में बच्चे के दोनों पक्षों पर चर्चा,अनुशासित स्टाफ व बच्चे,बच्चों का प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को जन्मदिन मनाना,धूमधाम से वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव, बाल दिवस,स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि का आयोजन,जिसमे एंकरिंग भी बच्चों द्वारा,स्माइली मॉनिटर का चुनाव,ict का प्रयोग,भयमुक्त वातावरण,प्रोजेक्ट कार्य,क्राफ्ट आदि extra curriculum,फर्स्ट एड आदि,नर्सरी विजिट,स्टाफ का पूर्ण सहयोग एवं आनन्ददायक वातावरण
✍उत्कृष्ट विद्यालय
✍वर्तमान सत्र में अंग्रेजी माध्यम किया गया।
✍ *प्रेरक संदेश*- *अप्प दीपो भवः*
*देश हमे देता है सबकुछ,हम भी तो कुछ देना सीखें*
*अंधकार को क्यो धिक्कारें, अच्छा हो एक दीप जला लें*

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews