अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,12,अर्चना तिवारी ,शाहजहांपुर

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2292617434349174&id=1598220847122173
*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 12*
(दिनाँक- 19 मार्च 2019)

अर्चना तिवारी
(प्रधानाध्यापक)
EMPS Jamuhi
भावलखेड़ा, शाहजहांपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
बेसिक शिक्षा विभाग में मेरी नियुक्ति 27/12/1999 , को हुई । वर्तमान विद्यालय में मैं 2013 में नियुक्त हुई । इस विद्यालय से सन 2015 में एक होनहार विद्यार्थी हरिशरण सिंह का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ । वह विद्यालय और इस गाँव का प्रथम छात्र था जिसका चयन नवोदय में हुआ । हम सबने उसको बहुत साहस दिया और उसके साथ कठिन परिश्रम भी किया। 2018 में टी एल एम मेले में बच्चों द्वारा अंग्रेजी के किट का प्रदर्शन किया गया यह किट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को बहुत पसन्द आया और ततपश्चात हमारे विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के लिये चयनित किया गया। वर्तमान समय मे मेरे विद्यालय में 226 बच्चे हैं और अच्छा करने के लिये  हम सबका निरन्तर प्रयास जारी है।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews