३०६~ अर्चना सिंह (प्र.अ.) प्रा.वि.फरीदपुर हमीर वि०ख०-कुदंरकी जनपद-मुरादाबाद

       🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-मुरादाबाद की अनमोल रत्न बहन अर्चना सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित कोशिशों से उस उक्ति को प्रमाणित कर दिखाया। जिसमें कहा गया है कि- "कोशिश कर तो हल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा"
इसी कोशिश और सकारात्मक सोच से अपने विद्यालय के बच्चों का नामांकन और उपस्थिति को 94 से बढ़ाकर 202 और 55% से 95% तक पहुँचा दिया। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं अपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
 
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2289865241291060/

हम तो दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है।
जिधर भी बहेंगे, रास्ता बना लेगे।।

मेरा नाम अर्चना सिंह है
शिक्षा विभाग में मेरी प्रथम नियुक्ति 14 जनवरी-2011 को प्रा०वि० दहेलिया श्रीरंग ब्लॉक-खैराबाद जनपद-सीतापुर में स०अ० के पद पर हुई।

विद्यालय में केवल 2 शिक्षा मित्र कार्यरत थे। जिससे हमें इंचार्ज अध्यापक का कार्यभार संभालने का आदेश मिला। उस समय विद्यालय में 97 बच्चों का नामांकन था।

हमारे छात्रों से लगाव व प्रेम से पढ़ाने व नवीन नवाचारों के द्वारा शिक्षण कार्य कराने से छात्र व अभिभावक प्रभावित हुए और नवीन सत्र में छात्र नामांकन-167 हुआ।

12/05/2015 को पादोन्नति होकर प्रा०वि० सुजावलपुर ब्लॉक-खैराबाद में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यभार ग्रहण किया और अथक प्रयासों से यहाँ पर भी अपने उद्देश्य को पूर्ण किया।
4 अक्टूबर 2016 को अंतर जनपद स्थानातंरण में प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर हमीर ब्लॉक-कुन्दरकी, जनपद-मुरादाबाद में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते समय विद्यालय में कुल नामांकन 94 था जिसमें से कुल 47 छात्र उपस्थित थे। इसके बाद कुछ सकारात्मक सामूहिक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम रहा। जिससे:-
👉सत्र 2017_ 2018 में नामांकन 161 रहा। जिसमें से विद्यालय में हमेशा 70 से 80 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहते।

👉सत्र 2018- 2019 में छात्र नामांकन संख्या-202 जिसमें से प्रतिदिन 85 से 95 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहते हैं।

इस ठहराव के लिए हमने बहुत ज्यादा मेहनत की एवं कई नवाचार अपनाये।

👉सर्वप्रथम हमनें बच्चों के साथ मित्रता की, अपने बारे मैं बच्चों को बताया और बच्चों के मन की बातें जानी।
👉हर माह s.m.c की बैठक करके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया।

👉प्रतिमाह बच्चों का जन्मदिवस मनाया जाता है।
👉प्रतिमाह स्टार ऑफ द मंथ चुने गए बच्चों को सम्मानित किया जाता है।
👉पूरे वर्ष हर कार्य में अव्वल आने वाले छात्रों को स्टार ऑफ द ईयर चुनकर सम्मानित किया जाता है।
👉प्रतिवर्ष 25 जनवरी को बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का विशाल आयोजन किया जाता है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य अधिकारीगण बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हैं।
👉हर तीसरे माह अभिभावक माताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
👉स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसी सोच से बच्चों को योग से जोड़ना।
👉गतिविधि आधारित शिक्षण तथा खेल-खेल में शिक्षण को महत्तव देना।
👉हर वर्ष स्कूल में 15 मई से 20 मई तक समर कैम्प का आयोजन भी किया जाता है।
👉विभिन्न त्यौहारों का आयोजन विद्यालय में किया जाता है।

🏅ब्लॉक कुन्दरकी के P.N.B. की तरफ से 2017 में सम्मानित किया गया।🏅

"कोशिश करो तो हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा"

इसी सोच के साथ निरन्तर अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर हूँ।
🙏🙏🙏🙏🙏
अर्चना सिंह (प्र.अ.)
प्रा.वि.फरीदपुर हमीर
वि०ख०-कुदंरकी
जनपद-मुरादाबाद

👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
15-03-2019

Comments

  1. Replies
    1. Bahut sundar aur srahniye kaam ha mam aapke.Ye sach ha agar sacchi lagan aur nishta se koi kaam kren to kamyabi jarur milti ha

      Delete

Post a Comment

Total Pageviews