अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक 02,नीरव शर्मा गाज़ियाबाद

*◆अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक◆*

*#महिला_सशक्तिकरण-02*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2286273104983607&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद  परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी:-*
*नीरव शर्मा (स अ)*
प्रा वि बागरानप
लोनी,ग़ाज़ियाबाद

*संघर्ष और सफलता की कहानी:-*

*"हम शिक्षक है , हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे, भारत के नन्हे मुन्नों की तकदीर बदल देंगे"*
इस गीत की प्रत्येक पंक्ति मुझे मेरे कर्तव्यों की याद दिलाकर प्रेरित करती है, और जब हम किसी कार्य के लिए संकल्पित होते है,तब हम हर वह संभव प्रयास करते है, जिससे हमे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो।
हमारा लक्ष्य है, हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास ,, इसी क्रम में 2009 से प्रयासरत हूँ,, और विद्यालय के भौतिक परिवेश, प्रार्थना सभा , कक्षा शिक्षण में विभिन्न नवाचारों, शिक्षण विधियों और स्वयं के प्रयास से ICT  का प्रयोग करते हुए बच्चों के मानसिक स्तरानुसार शिक्षण के लिए  'गतिविधि कक्ष' का निर्माण तथा अभिभावकों की सहभागिता को समझते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर कर रही हूँ। और इन सब प्रयासों का क्रम अभी जारी है,,,,,,, क्योंकि हर नए सत्र में नई चुनोतियों को स्वीकार करके काम करते रहना है।

*साभार: टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews