अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक ,05,पुष्पा यादव,मेरठ

*अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*महिला सशक्तिकरण*

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2288060688138182/

◆मिशन शिक्षण संवाद  परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी◆

पुष्पा यादव
2013 से प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय रजपुरा ,मेरठ

संघर्ष और सफलता की कहानी:-

* पुरस्कार:
* बेसिक शिक्षा रत्न पुरस्कार उप्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 व 2018 में
* मेरठ जिला प्रशासन द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड
* समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा बेसिक शिक्षा रत्न अवार्ड
* कपिलोत्सव में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड 2018 व 2017 में
* आॅल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फैडरेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
* समाज विकास संस्थान द्वारा राज्यसभा सांसद कांता कर्दम द्वार सम्मानित
* 2018 दिसंबर माह में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा की आॅफिशयल वेबसाइट पर रजपुरा स्कूल को प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय घोषित
* 2013 में जर्जर हालत में विद्यालय था, जिसके बाद स्वयं के प्रयासों से विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के और प्रयास वर्तमान समय में भी जारी है।
* प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता अभियान जारी है, जिससे स्कूल में दिव्यांग बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है।
* वर्तमान समय में स्कूल में स्मार्ट क्लास का भी संचालन होता है।
* स्कूल में लता वाटिका का निर्माण हुआ।
* स्कूल में बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी।
* नियमित रूप से प्रत्येक राष्ट्रीय दिवस व राज्य कार्यक्रमों की स्कूल में गतिविधियां संचालित।
* रूबेला व कृमि रोग से बचाव के लिए समय-समय पर टीकाकरण व दवाई खिलाना।
* जैन चेतना फोरम द्वारा 131 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरण व प्रधानाध्यापिका का सम्मान समारोह
* स्कूल में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन संस्कार को बढ़ावा।

साभार: टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews