वायुमण्डल

पाठ-वायुमण्डल
    कक्षा-7
विषय-भूगोल


गैसों के मिश्रण का जो घेरा।
धरती को चारों ओर से है घेरा।
वायुमण्डल है वो मेरा।।
गैसों के.........

नाइट्रोजन इसमें 78(%)प्रतिशत।
ऑक्सीजन होती 21 (प्रतिशत)है।
बाकि 1(%)प्रतिशत में आ जाती गैसें सारी है।।
गैसों के......

वायुमण्डल की परतें पाँच।
 नाम है इनके, ' क्षोम', 'समताप', मध्य,'आयन और बाह्य'।।
गैसों के.....

वायुमण्डल की सबसे निचली परत है, क्षोभ (क्षोभमण्डल)।
जो, मौसम की घटनाओं के चलते।
"परिवर्तन मण्डल" कहलाये है।।
गैसों के.... 

सूरज की हानिकारक, पराबैंगनी किरणों को।
धरती पर आने से रोके परत वो ओजोन वाली।
केवल और केवल जो समताप मण्डल में ही पाये जाते हैं।।
गैसों के.....

 आसमान में  टूटते तारे  देखे हमने कई बार।
अब जाकर पता चला यह घटना है  "उल्कापात"।
जोकि, घटित होती "मध्य मण्डल" में ही, हर बार है।।
गैसों के.....

रेडियो और टीवी हम सब का मन बहलाये है।
जिनका प्रसारण "रेडियो तरंगों "के माध्यम से  ही हो पाए है।
इन तरंगो को  हम धरती पर, 
'आयन मण्डल' से लेकर आये है।।
गैसों के.....

सबसे बाहरी परत वायुमण्डल की।
'बाह्यमण्डल' कहलाये है।
इसमें ही हाइट्रोजन, हीलियम, गैसें पायी जाती हैं।।
गैसों के.....

रचयिता
रंजना,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, 
विकास खण्ड-मालवा, 
जनपद-फतेहपुर।

Comments

  1. सुन्दर प्रस्तुति।रंजना जी।
    स०च०कौशिक

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत आभार💐

      Delete
  2. Replies
    1. बहुत शुक्रिया आपका 💐

      Delete
    2. बहुत शुक्रिया 💐

      Delete

Post a Comment

Total Pageviews