विभिन्न मापक यन्त्र

जय हाइग्रोमीटर नमी का मापक
रैंनगेज वर्षा का मापक
वायुयान की गति बतलाता
टेकोमीटर यन्त्र कहलाता
रक्तदाब एक है बीमारी
स्फीग्नोमैनोमीटर की तैयारी
कभी कभी भूकम्प है आता
सिस्मोग्राफ की याद दिलाता
भूकम्प तीव्रता को मापा जाता
रिएक्टर स्केल नाम कहलाता
केस्कोग्राफ को तुम पहचानो
प्लांट की वृद्धि को इससे जानो
फ़ेदोमीटर लेकर गया मैं
समुद्र की गहराई नापा मैं
कार द्वारा तय की गयी दूरी
ओडोमीटर का ज्ञान जरूरी
विद्युतधारा का अमीटर
दूध शुद्धता लैक्टोमीटर

रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961

Comments

Post a Comment

Total Pageviews