दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद कुशीनगर*

दिनांक- 23-03-2024
दिन- शनिवार
जनपद- कुशीनगर
0️⃣1️⃣


आज दिनांक 23-3-2024 को कम्पोजिट विद्यालय-मंगलपुर,क्षेत्र-मोतीचक, जनपद-कुशीनगर में सम्मानित शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा होली पर्व के अवसर पर अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे का अनुशासन एवं संस्कार के साथ  अभिवादन/सम्मान किया गया ।बच्चों के अन्दर होली पर्व का जबरदस्त उत्साह भाईयों/बहनों एवं गुरुजनों के प्रति देखने को मिला ।उक्त कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 4 से 8 तक के छात्राओं के द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी ।उक्त कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के सम्मानित शिक्षक साथी श्री प्रेमसागर जी,श्री पुरुषोत्तम कुमार जी, श्रीमती कृतिलता गौतम जी, श्री अरविंद जी, श्रीमती आशा सिंह जी, श्री उमेश सिंह जी उपस्थित थे।
💐💐💐💐💐💐💐💐
       मोलई प्रसाद प्रजापति
        प्रभारी प्रधानाध्यापक
कम्पोजिट विद्यालय- मंगलपुर
             क्षेत्र-मोतीचक
            जनपद-कुशीनगर
💐💐💐💐💐💐💐💐

0️⃣2️⃣ आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बतरौली हाटा जनपद कुशीनगर में होली का त्यौहार एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर मनाया गया साथही होली की शुभकामनाएं दी गई।

साभार
सुनील सिंह (राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक)
उच्च प्राथमिक विद्यालय बतरौली हाटा जनपद कुशीनगर

0️⃣3️⃣ आज प्राथमिक विद्यालय माली टोला कसया कुशीनगर में होली का त्यौहार एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर मनाया गया तथा होली की शुभकामनाएं दी गई।

साभार
महेश कर्णधार (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय माली टोला कसया जनपद कुशीनगर

संकलनकर्ता
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews