बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 4️⃣2️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 17.03.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- जनपद के मुखिया कहलाते,
अलग है उनकी बात।
हरते जनता की सब उलझन,
काम करें दिन-रात।।
2- देख कर इनको चोर-उच्चके,
दूर दुबक सब जाते।
जनपद में कानून व्यवस्था,
के मुखिया कहलाते।।
3- जनपद में न्याय के मुखिया,
देते सबको न्याय।
तुरत सजा पा जाते गुंडे,
जो करते अन्याय।।
4- स्वास्थ्य के मुखिया कहलाते,
अजब है इनके काम।
देते सुविधा हमें स्वास्थ्य की,
नहीं करें आराम।।
उत्तर: 1-जिला अधिकारी, 2-पुलिस अधीक्षक, 3-जिला न्यायाधीश, 4-मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment