दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_बाराबंकी*
#विदाई_समारोह
#परीक्षाफल_वितरण_समारोह
#prize_distribution

आज दिनांक 30/03/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय निंदूरा में विदाई समारोह और परीक्षा फल वितरण समारोह मनाया गया। कक्षा 7 के बच्चों द्वारा सुंदर रंगोली एवं कक्षा 8 के बच्चों का बहुत ही सुंदर तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें बिठा के और उन्हें माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। सभी कक्षा के बच्चों को परीक्षा फल वितरित किया गया एवं कक्षा 8 के सभी बच्चों को परीक्षा फल वितरण एवम बच्चों को पुरुस्कार  दिया गया। अंत में सभी बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों की गई और सभी की आंखें नम हो गई। प्रधानाध्यापिका महोदया द्वारा बच्चों को शुभकामना संदेश दिया गया एवं उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ाने एवं प्रगति पथ पर आगे चलने की प्रेरणा दी गई।
साभार: 
पूजा_पाण्डेय
उच्च_प्राथमिक_ विद्यालय_निंदूरा_ बाराबंकी।

संकलनकर्ता:
पूजा_पाण्डेय
मिशन_शिक्षण_संवाद_बाराबंकी।
✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Comments

Total Pageviews