दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_फतेहपुर*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
*30 मार्च ,2024*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☘️0️⃣1️⃣☘️ *जनपद स्तरीय "हमारा आंगन हमारे बच्चे"* *उत्सव डायट सभागार में हुआ संपन्न* 🎉🎉🎊💐💐🌹🌹
*********************""**********
निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा (बाल वाटिका ) निर्धारित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए जन समुदाय को जागरूक करने हेतु जनपद स्तरीय *हमारा आंगन हमारे बच्चे* उत्सव डाइट सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *आदरणीय डायट प्राचार्य महोदय सर*,*आदरणीय BSA सर ,डायट प्रवक्ता आदरणीय संजीव सर, डीसी सर ,एसआरजी महोदय श्री जयचंद सर* द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत *मां सरस्वती जी* के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में हमारे *ARP महोदय श्री ललित उमराव जी* शिक्षक संकुल *कल्पना गौतम व अंजली मिश्रा* के साथ-साथ देवमई ब्लॉक से *प्राथमिक विद्यालय पतारी ,व प्राथमिक विद्यालय देवमई* के दो छात्र-छात्राओं को निपुण बालक/ बालिका सम्मान से सम्मानित किया गया 🎖️🎖️बच्चों को पुरस्कार स्वरूप उपहार भी वितरित किए गए। 🎁🎁ब्लॉक से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। आदरणीय BSA सर द्वारा अपने कार्य के प्रति लगन सील रहने को कहा गया। सर द्वारा अंजलि के कॉलिंग रजिस्टर पर वीडियो की चर्चा भी की ।आदरणीय डायट प्राचार्य सर के उद्बोधन ने हम सबमें उत्साह का संचार किया। सर के द्वारा बच्चों से आत्मीय संबंध बनाने के लिए कहा गया। जो बहुत ही भावपूर्ण था। *ARP महोदय श्री ललित उमराव जी* व हम सभी के तरफ से आदरणीय प्राचार्य सर को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।💐💐🙏🙏
साभार
*कल्पना गौतम*
*कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर, देवमई, फतेहपुर।
☘️0️⃣2️⃣☘️आज दिनांक 30-04-2024 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खंड से दो निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया,उसी क्रम मे विकास खंड अमौली से प्राथमिक विद्यालय बाबुपुर से कक्षा 3 की छात्रा हिमानी पटेल और छात्र आयुष पटेल को सम्मानित किया गया |
साभार
सर्वेश कुमार अवस्थी (प्र. अ.) प्राथमिक विद्यालय बाबुपुर, विकास खंड अमौली,फतेहपुर
संकलनकर्ता
👩🏻🏫 इला_सिंह(सoअo)
कम्पोजिट विद्यालय पनेरूवा
मिशन शिक्षण संवाद फतेहपुर
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment