काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2155* 🔴🔵
दिनांक- शनिवार, 16.03.2024~~~~~

कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-02 भाग-03

पंच परमेश्वर 

जुम्मन से थी हुई नाराज,
खाला ने समझाया।
जब कोई हल न निकला,
दोनों ने पंचायत बुलवाया।।

एक दिन सन्ध्या के समय,
पंचायत में सब आये।
प्रबन्ध किया सब जुम्मन ने,
पंचों को बिठवाये।।

खाला अब पंचों से,
कहती अपनी बात।
जायदाद जुम्मन को देदी,
तीन साल हुए हैं आज।।

जायदाद देने के पहले,
जुम्मन ने किया था वादा।
रोटी कपड़ा मिलेगा तुमको,
उम्मीदों से ज्यादा।।

*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

 *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह

🔵🟣 *काव्याॅंजलि  1073* 🟣🔵 
दिनाँक- 16/03/2024, दिन- शनिवार 

कक्षा- 8
विषय- अंग्रेजी
पाठ -5, The Summit Within

मेजर अहलूवालिया का था मिशन महान,
एवरेस्ट पर प्रथम भारतीय सफल अभियान।
1965 में किया विजय हासिल मुकाम,
शारीरिक रूप से महसूस की थी थकान।।

हर्ष और विषाद का मिला-जुला अहसास,
शुक्रगुजार हुए परमेश्वर के अपार।
एवरेस्ट पर पहुँच निकाला ये सार,
धैर्य और दृढ़ निश्चय हैं विजय के आधार।।

चोटी पर चढ़ मिला था एक आनन्द विशेष,
पर उदास था मन, न था अब कुछ चढ़ने को शेष।
फिर सोचा चढ़ना है अभी एक और शिखर,
जो है छिपा हुआ अपने ही मन के भीतर।।

धीरज, दृढ़ता और इच्छा हैं ये तीन गुण,
जिनसे बाधाएँ हटतीं, छिप जाते अवगुण।
हर मानव के भीतर है एक पर्वत चोटी,
जिससे जीवन की सार्थकता सिद्ध
होती।।
🙏रचना-:
ललिता जोशी (स०अ०) 
रा० उ० प्रा० वि० पुगौर
मूनाकोट, पिथौरागढ़

📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*

Comments

Total Pageviews