दैनिक शैक्षिक संकलन
*#मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अमरोहा
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
दिनांक 17/03/24 , दिन रविवार को मिशन शिक्षण संवाद जनपद अमरोहा की *मासिक ऑनलाइन* बैठक आयोजित की गई। जिसमें स् *टेट टीम से रविंद्र जी और वीरेन5 परनामी* जी जुड़े । मीटिंग का संचालन मंजरी कौशिक , जिला संयोजक ने किया। मीटिंग में मिशन द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों का जनपद अमरोहा में क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। सभी नए जुड़े सहयोगियों को योग पोस्ट बनाना सिखाया गया। मीटिंग में टीम अमरोहा से अंजू , राजकुमार, राज दिवाकर, मोनिका शर्मा, प्रीति शर्मा, पूनम, दुष्यंत , रेनु वड्डा, रेनु सिंह, रजनी रानी, मोहित राही, दीपक चौधरी, दुर्गेश चौधरी, विजेंद्र सिंह, नीतू सिंह जुड़े। स्टेट टीम ने टीम अमरोहा को नई ऊर्जा प्रदान की। अंत मे मंजरी कौशिक ने टीम का साधुवाद करते हुए मीटिंग समाप्त की।
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔸🔹
संकलनकर्ता व साभार -
मंजरी कौशिक
मिशन शिक्षण संवाद अमरोहा
संकलन
#टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद
Comments
Post a Comment