विश्व के महानतम वैज्ञानिक
*#विश्व के महानतम वैज्ञानिक*
# *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से नवीन श्रृंखला की शुरुआत,
✈️🚀 *#वैज्ञानिक _10* 🛰️🚁 दिनांक- सोमवार, 18 मार्च 2024-----
*थाॅमस अल्वा एडिसन*
*जन्म-* 11 फरवरी, 1847
*पिता-* सामुएल ओगडेन एडीसन जूनियर
*माता-* नैन्सी मैथ्यू इलियट
*शिक्षा-* औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं किया
*खोज-* फोनोग्राफ एवं विद्युत बल्ब सहित अनेक युक्तियाँ
*अविष्कार की उपयोगिता-* अमेरिका में 1093 अविष्कारों का पेटेन्ट कराने वाले महान अविष्कारक 'मेन्लो पार्क के जादूगर' नाम से प्रसिद्ध एडिसन ने विद्युत बल्ब का अविष्कार कर पूरी दुनिया को जगमग कर दिया। आवाज रिकार्ड करने और प्लेबैक करने का उनका यन्त्र एक नई क्रान्ति लाया। उनकी हजारों युक्तियाँ भौतिकी के क्षेत्र में काफी मददगार साबित हुईं।
*निधन-* 18 अक्टूबर, 1931
✏️ *संकलन*
अरविन्द सिंह,
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment