दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*निपुण भारत अभियान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज दिनाँक 22 मार्च 2024 की कुछ झलकियां*
💁🏻♂️ आज दिनाँक 22 मार्च को *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में
सामाजिक विषय और अंग्रेजी का पेपर देते हुए ps Heeragnj के बच्चे l
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️ कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.... इन पंक्तियों को विषम परिस्थिति में *उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन प्रतापगढ़* के छात्रों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जय जवान जय किसान ,जय विज्ञान की थीम पर बनाए गए अपने बेहतरीन मॉडल को प्रदर्शित कर #प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 हजार की पुरस्कार राशि से इन्हे सम्मानित किया जाएगा। शौर्य, रुद्र, और नंद गोपाल तीनों बच्चों ने जो जबरदस्त प्रदर्शन जिलाधिकारी एवं सीडीओ सर के सामने दिया वो काबिले तारीफ है। मुझे गर्व है कि मैं आपकी विज्ञान शिक्षिका हूं। विद्यालय परिवार की ओर से ढेरों आशीष।*
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रश्मि मिश्रा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन*
प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment