अखंडता न मिटने देंगे

अखंडता न मिटने देंगे
गणतंत्र दिवस पर मिलकर खायें कसम।
इस देश की अखंडता न मिटने देंगे हम॥
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

न कहीं नफरत हो, ना कहीं द्वेष हो
सभी शिक्षित हों, सभी विशेष हों
प्रेम का दीप सबके दिलों में जला देंगे हम
इस देश की अखंडता न मिटने देंगे हम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

न कोई छोटा हो, न कोई हो बड़ा
सभी हों एक, देश हो हरा-भरा
दिलों से सब भेदभाव मिटा देंगे हम
इस देश की अखंडता न मिटने देंगे हम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

न कहीं युध्द हो, न कहीं शोक हो
चारों ओर शांति हो, समृद्धि का ओज हो
सभी कुरीतियों को पथ से हटा देंगे हम
इस देश की अखंडता न मिटने देंगे हम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम ....

रचयिता
प्रीति अग्रवाल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजौली,
विकास खण्ड-देवमई,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews