चौधरी चरण सिंह

23 दिसम्बर 1902 को 'चौधरी चरण सिंह' का जन्म हुआ,
जिला गाज़ियाबाद को सच्चा सिरमौर 'जाट' मिला।
पिता श्री मीर सिंह ने इनको नैतिक मूल्यों का ज्ञान दिया,
गरीब किसानों के शोषण के खिलाफ आपने आवाज उठाई,
इसीलिये 'किसानों के मसीहा' के रूप मे दुनिया मे पहचान पाई।
हिंडन नदी पर नमक बना 'सविनय अवज्ञा आन्दोलन' में साथ दिया,
उत्तर प्रदेश के बन मुख्यमन्त्री 'लेखपाल' पद का सृजन किया।
केंद्र सरकार मे बन गृहमंत्री 'मंडल और अल्पसंख्यक आयोग' की स्थापना की,
भारत के बन वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री 'नाबार्ड' की स्थापना की।
जुलाई 1979 इस 'यशस्वी जाट' ने प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया,
जिसमे कांग्रेस(यू) और समाजवादी पार्टियो ने साथ दिया।
'29 मई' को उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें स्मरण करते हैं,
उस 'धरापुत्र' को हम भारतवासी मिलकर कुसुम अर्पित करते हैं।

जय हिन्द,जय भारत

रचयिता
अभिषेक शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा,
विकास क्षेत्र-अमरिया,
जिला-पीलीभीत।
मो.न.9450375290

Comments

Total Pageviews