अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,89,उर्वशी त्रिपाठी, मथुरा

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2346986572245593&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 89*
(दिनाँक- 31 मई 2019)
नाम-उर्वशी त्रिपाठी
पद-प्रधानाध्यापक
विद्यालय- पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालीखेड़ा ब्लाक मथुरा,जिला मथुरा।

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉

नियुक्ति वर्ष-  21 मार्च 1995
वर्तमान नियुक्ति- 27-11-2009

*कर्म मंत्र*-- शिक्षिका के रूप में मातृभाव से विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु से निरंतर कोशिश करते रहना।

आदर्श शिक्षिका उर्वशी त्रिपाठी जी स्वयं प्राथमिक विद्यालय सौंह,ब्लाक मलवा, जिला फतेहपुर की छात्रा रही है जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह भी एक दिन सरकारी विद्यालय में शिक्षिका बनेगी .शिक्षिका बनने के बाद जब वह अपने विद्यालय के शिक्षक से मिली तो उन्हें अश्रुपूरित नेत्रो से गर्व  के साथ हर्ष व्यक्त किया । एक छात्रा के रूप में सरकारी विद्यालय में बिताये गये अपने शैक्षिक काल के अनुभव को एक शिक्षिका के रूप मे ध्यान मे रखते हुए, अपने विद्यार्थियों के लिए मातृ भाव से सभी सुविधाये और शैक्षिक परिवेश को सुदृढ़ बनाने का प्रयास करती हैं ।  उर्वशी जी की कोशिश ने विद्यालयों को निजी विद्यालय की तरह आकर्षक और शैक्षिक रूप से बेहतर बना दिया है। उर्वशी जी के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालीखेड़ा में नियुक्त सभी शिक्षक ,शिक्षेणत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ  विद्यालय के विकास लिए पूर्ण समर्पण भाव से निरंतर परिश्रम करते है, इन सबकी कोशिश के परिणामस्वरूप पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालीखेड़ा जनपद मथुरा के आदर्श विद्यालय में से एक है।

💠lCT based शिक्षा।
💠विभिन्न उपकरणों और      सुविधाओं से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला।
💠गतिविधि आधारित शिक्षण और विद्यालय का print rich environment.
💠स्वच्छ और हरा- भरा विद्यालय परिवेश।
💠सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रमों में विद्यालय की उत्कृष्ट प्रतिभागिता ।

*विद्यालय को प्राप्त पुरस्कार*
----------------------------------------
💠जिलाधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय का पुरस्कार
💠मिशन कोशिश के अंतर्गत के विद्यालय को दो बार आदरणीय डायट प्राचार्य डॉ मुकेश अग्रवाल जी द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान ।
💠26 जनवरी 2019 को ब्लाक स्तर पर आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान SDM द्वारा ।
💠आदर्श संस्कारशाला द्वारा आदर्श शिक्षिका सम्मान ।

*विद्यालय के विशिष्ट अतिथि*
----------------------------------------
💠ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी द्वारा R.O water system का उद्घाटन।
💠जिलाधिकारी महोदय नितिन बंसल जी द्वारा प्रोजेक्टर का उद्घाटन।
💠पंचायत राज मंत्री श्री भूपेन्द्र चौधरी द्वारा विद्यालय का भ्रमण ।

*संदेश*-पाया जग से जितना अब तक, और अभी मै जितना पाॅऊ, मनोकामना है यह मेरी उससे कहीं अधिक दे जाॅऊ

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews