अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,69,रीना सिंह ,सम्भल

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 69*
(दिनाँक- 11 मई 2019)
नाम -रीना शर्मा  
पद-प्रधानाध्यापक
विद्यालय- प्राइमरी स्कूल मौलागढ़ प्रथम ,बनियाखेड़ा  जनपद- संभल     

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
प्रथम नियुक्ति तिथि 02.01.2006              
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि 05.03.2014           
जब मै इस विद्यालय में आई थी तब केवल 150 छात्र संख्या नामांकित थी, विद्यालय की भौतिक स्थिति बहुत खराब थीं वरसात में विद्यालय की इमारत में पानी भर जाता था  कई दिनों तक लगातार गन्दा पानी भरे रहने से उसमें से बहुत बदबू आती थी इस कारण बहूत से बच्चें इस विद्यालय चले गए शिक्षण कार्य मे व्यवधान उत्पन्न  होने लगा |इस  स्थिति को देखकर मेरे मन मे एक वेदता सी उठने लगी |अभिभावको को भी समझाया कि मैने यह  समस्या उच्चाधिकारियो तक पहुंचा दी है और जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा परन्तु वे कहते कि हमारे बच्चे संक्रमण का शिकर हो जायगे | तभी मैंने निश्चय किया कि सबसे पहले वर्षा के जलभराव की समस्या को दूर किया जाय जो इस प्रकार है:-                     1_ सबसे पहले मैंने विद्यालय  के मुख्य द्वार से पूरी इमारत के  अंत तक  बरामदा व चबूतरा को एक फुट से ज्यादा ऊँचा  उठवाया व कक्षा -कक्ष की नींव को   दोवारा से खोदकर  अच्छी तरह से पक्का करवाया जिससे पानी रिसकर कक्षाओं में न भर सके विधालय के मैदान व मिटटी द्वारा भराव करवाकर  समतल करवाया|                    2_बालक -बालिका व स्टाफ के लिये जर्जर शौचालय को अच्छी तरह मरम्मत कराकर प्रयोग योग्य कराया |             
3_जनपद सम्भल की प्रेरणास्रोत हरियाली जहाँ खुशहाली वहाँ कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती शालिनी  सक्सेना से प्रेरणा  पाकर  विदयालय मे वृक्षारोपण व फुलवारी ,क्यारियों का  निर्माण करवाया|                   
4_ विद्यालय की इमारत को अच्छी मरम्मत के द्वारा मजबूती प्रदान की गयी जो कक्षा _कक्ष जर्जर अवस्था मे  उनकी भी मरम्मत कराकर सुधार  करके उनमें कक्षाये संचालित करायी गयी | जब मे इस विद्यालय मे आयी थी मात्र 3 कक्षा -कक्ष मे  कक्षाएं संचालित थी 3 कक्षा -कक्ष बहुत जर्जर  अवस्था में थे  जिनका अच्छी मरम्मत के द्वारा सुधार करके रंग रोगन वॉल  पेंटिग के द्वारा  कक्षाएं  संचालित  कराई गयी |                
5_ विद्यालय में रोपित पेड़ - पौधे की रख वाली के लिए माली की भी व्यवस्था मेरे द्वारा की गयी है|                   
6_विद्यालय को अधिक आकर्षित बनाने के लिए वाल पेंटिंग चित्रकारी, द्वारा विद्यालय प्रांगण व कक्षा कक्षों, बरामदों का सौन्दर्यकरण कराया गया विद्यालय का भौतिक बातावरण व परिवेश देख कर गॉव के सभी बच्चे प्राइवेट स्कूल से सरकारी मॉडल स्कूल में प्रवेश ले रहे हैं|          7- विद्यालय में मेरे द्वारा किए गए कार्य को देखकर ग्राम प्रधान श्री मती मधु सिंह ने बच्चो को कक्षा में बैठने के लिए डेस्क बेंच की वयवस्था करवाई हैं जो एक सराहनीय कार्य है।                          
8-विद्यालय का समस्त स्टाफ बच्चों के बेहतर शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए दिन प्रतिदिन प्रयत्न शील हैं|विद्यालय में
बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल कूद का सामान उपलब्ध हैं|                                   
9-बच्चों को पहचान पत्र, बेल्ट, टाई, की व्यवस्था मेरे द्वारा की गई हैं|                
10-स्मार्ट क्लास का भी संचालन मेरे विद्यालय में किया जा रहा है जिसके लिए उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर प्रशंसा और मार्गदर्शन किया जा रहा है|     
11- विद्यालय में पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने के लिए रोटरी क्लब, एवम जिलास्तरीय समिति द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है|     
12-मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने से हम अपने विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक स्तर उत्कृष्ट कर रहे है इसमें जुड़ने से हम अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित हो रहे है|         
🎊🎊मेरे जीवन का मंत्र,💐💐
सच्चाई, मेहनत व ईमानदारी से किया गया कार्य  कभी निष्फल नही जाता है, अच्छे कर्म करते रहे औऱ खुद पर विश्वास रखे और हमेशा अपना एक आदर्श माने जिसकी प्रेरणा से आप विश्वास के साथ आगे बढ़ सके,💐💐💐💐😊😊

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews