अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,71,दीप्ती, बुलन्दशहर

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2332418590369058&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 71*
(दिनाँक- 13 मई 2019)
नाम-दीप्ती
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय सुखलालपुर
ब्लॉक-सिकंदराबाद,बुलन्दशहर

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉

प्रथम नियुक्ति-1.8.2013
मैंने 19 अगस्त 2013 को विद्यालय में कार्यभार संभाला ।
जब pvt स्कूल की नौकरी कर के आई तो सरकारी स्कूल का माहौल समझ से परे था ।
कुछ दिन बहुत परेशान रही फिर सोचा जब इसी माहौल में कार्य करना है तो कुछ अलग करना है ।

👉 विद्यालय विकास के लिए किये गये परिवर्तन और कार्य निम्नवत  हैं ------

👉प्रेरणादायी  प्रार्थना सभा - प्रार्थना सभा मे  समूहगान के साथ हिन्दी की अलग - अलग प्रार्थना कराना ,प्रार्थना में आज का सुविचार,   राष्ट्रीय गीत,  व्यायाम का अभ्यास, राष्ट्रगान स्वच्छता व गणवेश की जॉच आदि|
👉 बच्चों को नियमित सामाजिक ज्ञान देना व योगा कराना
👉प्रिंट रिच वातावरण - प्रत्येक क्लास रूम को बच्चों के स्तर के अनुसार चार्ट ,पोस्टर , टी एल एम की सहायता से प्रिंट रिच किया गया ।
👉बच्चों में अनुशासन लाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकांर की ड्यूटी देनी शुरू की जैसे फर्श बिछाना, क्लास रूम सेट करना इत्यादि ।
महीने के अंत मे उन्हें इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाता है ।
👉कक्षा शिक्षण - कक्षा शिक्षण टी एल एम का प्रयोग किया जाता है ।
👉 अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य, नाटक आयोजित करना।
👉प्रत्येक शनिवार को क्राफ्ट द्वारा बच्चों को अलग अलग चीज़े  सिखाना।
👉 बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट के अन्तर्गत पुरानी बेकार सामग्री से सुन्दर वस्तुओं का निर्माण
बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न विषयों की समझ हेतु विभिन्न चार्ट, मॉडल  आदि का निर्माण |
👉  पठन पाठन समय सारिणी व पाठ्यक्रम के अनुसार |
👉 छात्र- छात्राओं की ब्लॉक स्तर/जनपद स्तर पर  विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाना |
👉 स्वयं के  मोबाइल द्वारा  विभिन्न विषयों की समझ बढ़ाना|
👉 विद्यालय स्तर पर छात्र –छात्राओं के बीच क्विज,  भाषण, सा० ज्ञान,  चित्रकला,  रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन व पुरस्कार वितरण |

👉 वार्षिकोत्सव,  प्रवशोत्सव , समस्त दिवसौं , समस्त पर्वो , त्योहारों , जयन्तियों,विदाई समारोह का आयोजन ।

*विद्यालय स्तर पर* प्रथम ,द्धितीय ,तृतीय आने वाले तथा नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर के उनका मनोबल बढ़ाया।

👉 मेरा और विद्यालय परिवार का एकमात्र लक्ष्य और प्रतिज्ञा विद्यालय के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है ।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews