अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,68,आवृत्ति अग्रवाल,गाज़ियाबाद

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2330192687258315&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 68*
(दिनाँक- 10 मई 2019)

*नाम- आवृति अग्रवाल*
पद - प्रधानाध्यापिका
विद्यालय - प्राथमिक विद्यालय नवीपुर
ब्लॉक - मुरादनगर ,जनपद - गाज़ियाबाद
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉

प्रथम नियुक्ति- 27 दिसम्बर 2005 , मेरी प्रथम नियुक्ति प्रा विद्यालय थोक सुम्मेरा ब्लॉक राया जनपद मथुरा  में हुई ।
माह नवम्बर 2011 मेरी पद्दोन्नति प्राथमिक विद्यालय मुड़सैनियाँ , राया जनपद मथुरा में हुई ।

विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सहायक शिक्षक , बच्चों की सहयोग से विद्य्यालय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । जिसमें विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों , ग्राम वासियों , अभिभावकों के महत्वपूर्ण सुझावों को भी शामिल किया गया ।

👉 विद्यालय विकास के लिए किये गये परिवर्तन और कार्य निम्नवत  हैं ------

👉प्रेरणादायी  प्रार्थना सभा - प्रार्थना सभा मे  समूहगान के साथ हिन्दी की अलग - अलग प्रार्थना कराना ,  बच्चों को अलग - अलग शेप में खड़े करके प्रार्थना कराना , प्रार्थना में आज का सुविचार,  सा० ज्ञान, अंग्रेजी शब्द , रोचक तथ्य तथा विशेष दिवस की जानकारी, राष्ट्रीय गीत,  व्यायाम का अभ्यास, राष्ट्रगान स्वच्छता व गणवेश की जॉच आदि|
👉 मध्यांतर में हाथ धुलाई की व्यवस्था, भोजन मंत्र , साप्ताहिक आयरन गोली का वितरण आदि |
👉प्रिंट रिच वातावरण - प्रत्येक क्लास रूम को बच्चों के स्तर के अनुसार चार्ट ,पोस्टर , टी एल एम की सहायता से प्रिंट रिच किया गया ।
क्लास रूम में गिनती ,पहाड़े , रंगों,महीनों , दिनों , कहानी ,कविता  आदि कक्षा के स्तर और विषय के अनुसार फ्लेक्स भी लगाये गये ।
👉कक्षा शिक्षण - कक्षा शिक्षण टी एल एम का प्रयोग किया जाता है ।
👉आई सी टी टूल्स का प्रयोग -
कक्षा शिक्षण में आई सी टी टूल्स का प्रयोग किया है जिसमे माइक सिस्टम , मोबाइल , मोबाइल एंलार्जर , लैपटॉप का प्रयोग किया किया गया ।
👉प्रत्येक शनिवार को बालसभा,  बाल संसद बैठक, अलग-अलग विषयों पर आधारित विभिन्न सदनो की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि |

👉 विद्यालय की बाउंड्रीवाल , कक्षा - कक्षों की बाह्य दीवारों पर सुन्दर पेंट व स्लोगन लिखाना, वॉल पेंटिंग  का निर्माण, मॉ सरस्वती, भारत माता की वॉल पेंटिंग, बाल अधिकार, राष्ट्गान, मध्याह्न भोजन मीनू आदि का  लेखन|
👉 बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट के अन्तर्गत पुरानी बेकार सामग्री से सुन्दर वस्तुओं का निर्माण
बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न विषयों की समझ हेतु विभिन्न चार्ट, मॉडल,  बाल अखबार आदि का निर्माण |
👉  पठन पाठन समय सारिणी व पाठ्यक्रम के अनुसार |
👉 छात्र- छात्राओं की ब्लॉक स्तर/जनपद स्तर पर  विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाना |
👉 स्वयं के लैपटॉप  व मोबाइल द्वारा  विभिन्न विषयों की समझ बढ़ाना|
👉 विद्यालय स्तर पर छात्र –छात्राओं के बीच क्विज,  भाषण, सा० ज्ञान,  चित्रकला,  रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन व पुरस्कार वितरण |

👉 वार्षिकोत्सव,  प्रवशोत्सव , समस्त दिवसौं , समस्त पर्वो , त्योहारों , जयंतियों ,विदाई समारोह का आयोजन ।
👉 स्वयं के  प्रयासों द्वारा बाल पुस्तकालय  का निर्माण |
👉 खुद के स्तर से खेल में  रूचि बढ़ाने के लिए बैडमिंटन,  फुटबॉल आदि की व्यवस्था |

👉 स्वच्छता पखवाड़ा, पॉलीथीन बंद पखवाड़ा, बाल दिवस पखवाड़ा आदि का आयोजन |
👉 प्रत्येक वर्ष  बाल संसद चुनाव व गठन जिसमें  विभिन्न समितियों का संचालन स्वयं  बच्चों  द्वारा किया जाता है |
👉 P. T. M , M. T. M व S. M. C. की बैठक और अभिभावक सम्पर्क द्वारा अभिभावकों को  जागरूक करने का प्रयास |
👉जनपद स्तर पर स्कूल चलो अभियान रथ रैली में सक्रिय प्रतिभाग किया गया ।

👉जनपद स्तर पर डाइट मथुरा में आयोजित शैक्षिक मेले ( मस्ती की पाठशाला ) में अंग्रेजी विषय की स्टाल पर प्रतिभाग किया गया ।
👉 बालिका शिक्षका के तहत बालिकाओं को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु तस्वीर वितरण , पम्पलेट वितरण , छात्राओं की माताओं को महिला दिवस पर सम्मानित करना ।
👉 इन सी ई आर टी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में " टीचर्स इन्नोवेशन ऑफ उत्तर प्रदेश " में श्री अजय सिंह जी , जे डी ( एस एस ए ) , श्री मुकेश अग्रवाल जी , प्राचार्य डाइट के नेतृत्व में एससीईआरटी उत्तर प्रदेश की स्टाल पर सक्रिय प्रतिभाग किया गया ।

👉 ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली तथा विज्ञान मेले में सक्रिय प्रतिभाग किया गया ।
विद्यालय स्तर पर किये गये नवाचार ,क्रियाकलाप, इन्नोवेटिव एफर्ट्स के लिए डाइट मथुरा पर सम्मानित मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष वर्मा जी  द्वारा प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

👉 डाइट के शैक्षिक मेले में सक्रिय प्रतिभाग करने पर सम्मानित डाइट प्राचार्य डॉ मुकेश अग्रवाल सर द्वारा भी स्मृति चिन्ह देकर मोटीवेट किया गया ।

👉 मई 2018 में मेरा स्थानांतरण जनपद मथुरा से जनपद गाज़ियाबाद हो गया है। जिसके फलस्वरूप मेरा पदस्थापन  प्राथमिक विद्यालय नवीपुर ब्लॉक  मुरादनगर में प्राधानाध्यापिका के पद पर हुआ

प्राथमिक विद्यालय नवीपुर में मेरे द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अनवरत रुप से अपने किये जा रहे सभी कार्यों , *प्रयासों इन्नोवेटिव एफर्ट्स*  को जारी रखा गया है 👇

👉 विद्यालय में प्रेरणादायी प्रार्थना सभा , प्रिंट रिच वातावरण , कक्षा शिक्षण में आई सी टी टूल्स का प्रयोग , गतिविधयों के द्वारा शिक्षण , खेल विधि द्वारा शिक्षण ,  शिक्षण में आर्ट ,क्राफ्ट , पपेट्री का प्रयोग ,समस्त दिवसों, पर्वों , त्यौहारों , जयंतियों का आयोजन , स्कूल चलो अभियान रैली , स्वछता रैली , मतदाता जागरूकता रैली , एस एम सी सदस्यों , अभिभावक गणों से सतत संपर्क , उनके सुझाव लेना और कार्ययोजना में शामिल करना जारी है ।

👉 विद्यालयों में बच्चों के अंदर बैंक की कार्यशैली की समझ विकसित करने के लिए " प्राथमिक विद्यालय नवीपुर बैंक " की स्थापना की गई ।

👉 बच्चों को मोटीवेट करने के लिए ब्लॉक के अन्य शिक्षक जो अपने विषय मे विशेष रूप से दक्ष है , के द्वारा समय - समय पर शैक्षिक स्पोर्ट भी किया जाता है ।

👉 गत सत्र में विद्यालय की दो छात्राओं को चयन जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए  जहाँ उन्हें प्रमाण पत्र , मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।

*विद्यालय स्तर पर* प्रथम ,द्धितीय ,तृतीय आने वाले तथा नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर मोटीवेट किया जाता है ।

👉 विद्यालय विकास के लिए क्षेत्र में सक्रिय एन जी ओ से सहयोग लिया गया है । उजाला समिति , वाहिनी फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिये खेलकूद का सामान , स्टेशनरी , टूथपेस्ट वितरित किये गए ।

एन जी ओ द्वारा विद्यालय की पूर्व छात्राओं के लिए एक कैम्प चलाया गया जिसमें उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए अचार , मुरब्बा बनाने की ट्रेनिंग दी गयी ।

👉 विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए एक इनोवेशन / मोटिवेशनल रूम की स्थापना की गई है , जिसकी गतिविधि ,क्रियाकलाप की डाइट प्राचार्य , गाज़ियाबाद श्री दिनेश सिंह जी द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गई ।

👉 मेरा और विद्यालय परिवार का एकमात्र लक्ष्य और प्रतिज्ञा विद्यालय के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है ।

  _✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews