अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,75,अपूर्वा चौधरी ,बिजनौर

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2335704283373822&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण-75*
(दिनाँक- 17 मई 2019)

नाम:-अपूर्वा चौधरी
पद :-प्र.प्र.अ.
विद्यालय:-उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर हसना वि.ख. हल्दौर जनपद बिजनौर ।

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है ।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने ,
अभी तो सारा आसमान बाकी है ।

मै अपूर्वा चौधरी इ.स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर हसना वि.ख. हल्दौर जनपद बिजनौर ।
      विद्यालय मे 23 सितम्बर 2015 को नियुक्ति मिली तो सोचा बेसिक के बच्चो के लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास करना है मेरे इन प्रयासो का संक्षिप्त विवरण है
👉 विद्यालय का भौतिक परिवेश आकर्षक बनाना ।
👉बच्चो के लिए विज्ञान क्लब बनाना जहाँ उन्हे तथ्यो को रटाने के स्थान पर उनके पीछे का विज्ञान समझाने का प्रयास करना प्रारम्भ किया ।
👉कला शिल्प के माध्यम से बच्चो के सर्वागीण विकास का प्रयास करना
👉ICT का प्रयोग अधिक से अधिक करना
👉  प्रार्थना सभा को रोचक बनाना ।
👉विद्यालय प्रबंध समिति को क्रियाशील करना ।
👉घर घर सम्पर्क कर अभिभावको को प्रेरित करना कि वो बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजें  इससे विद्यालय की उपस्थिति 80..90% तक रहने लगी ।
👉बच्चो को विभिन्न  विकास खण्ड तथा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कराना ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और उन्हें सिखने के अवसर प्राप्त हो सके ।
👉 विद्यालय में गतिविधि आधारित शिक्षण को महत्व देना ।
अंत मे ..
हमें प्रयास बेहतरीन करने चाहिए फिर  परिणाम  चाहे कुछ भी हो ।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews