34/2025, बाल कहानी- 27 फरवरी
बाल कहानी - महा शिवरात्रि
---------------------
देवघर नामक ग्राम में रामू नामक किसान रहता था। रामू बहुत मेहनती और कर्तव्य-परायण था। एक बार रामू खेतों में काम कर रहा था, तभी उसने देखा कि कुछ लोग लोटे में जल या दूध भरकर पूजा की थाली सजाए गाँव के शिव मन्दिर में जा रहे थे। रामू को याद आया कि आज तो महा शिवरात्रि है। आज ही के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। रामू भी नहा-धोकर लोटे में जल भरकर पूजा-सामग्री लेकर गाते बजाते शिव मन्दिर की ओर चल पड़ा। शिव मन्दिर गाँव के दूसरे छोर पर था।
अचानक चलते-चलते रामू ने देखा कि एक वृक्ष के नीचे कोई सन्त बड़ी धीमी आवाज में शिव..शिव रट रहे हैं। रामू जिज्ञासावश उनके पास पहुँचा। सन्त बहुत वृद्ध और कृशकाय थे। रामू को देखते ही उन्होंने कहा, "बेटा! प्यास से गला सूख रहा है.. क्या जल पिला दोगे? मैंने यहाँ से आते-जाते प्रत्येक व्यक्ति से कहा, परन्तु वे मन्दिर में भगवान के ऊपर जल चढ़ाने जा रहे थे.. उन्होंने मेरी एक न सुनी। रामू एक पल के लिए ठिठका कि मेरे पास जो जल है, वो भगवान के ऊपर चढ़ाने के लिए है और यहाँ दूर-दूर तक जल का स्रोत भी नहीं है, पर अगले ही पल उसकी अन्तरात्मा ने कहा कि, "अगर मैं एक प्यासे को जल नहीं पिला सकता तो क्या भगवान अपने ऊपर जल चढ़ने से प्रसन्न होंगे।" रामू ने सोच-विचार में समय नहीं गँवाया और सन्त से कहा, "बाबा! लो, पानी पीलो।" कहकर पात्र उनकी ओर बढ़ाया। सन्त मुस्कराते हुए उठकर बैठ गये और कहा, "मैं तो तुम्हारी परीक्षा ले रहा था.. तुमने प्रमाणित कर दिया कि भगवान सिर्फ मन्दिर में ही नहीं, प्रत्येक प्राणी के भीतर हैं। अगर हम किसी की सच्चे मन से सहायता करते है तो भगवान निश्चित रूप से प्रसन्न होते हैं। यही शिवरात्रि पर सच्ची शिव भक्ति है। महाशिवरात्रि का तात्पर्य ही है कि रात्रि यानी अज्ञान रूपी अन्धकार को दूर करने के लिए शिव रूपी कल्याणकारी ज्ञान का अवतरण। अगर व्यक्ति के हृदय में विवेक हो, बोध हो, प्राणी मात्र के लिए करुणा हो तो वही सच्चा शिव भक्त है। तुमने साबित कर दिया कि तुम भगवान के सच्चे भक्त हो! अब तुम मन्दिर जाओ! भगवान भोलेनाथ तुम्हारे जैसे भक्त की प्रतीक्षा में है।" रामू प्रसन्न होकर बाबा का आशीर्वाद लेकर शिव मन्दिर की ओर चल पड़ा।
#संस्कार_सन्देश -
जरूरतमन्द की सहायता करना सबसे बड़ी तपस्या है।
कहानीकार-
#डॉ०_सीमा_द्विवेदी (स०अ०)
कम्पोजिट स्कूल कमरौली
जगदीशपुर, अमेठी (उ०प्र०)
✏️संकलन
📝टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद
#दैनिक_नैतिक_प्रभात
Comments
Post a Comment