दैनिक शैक्षिक संकलन
मिशन शिक्षण संवाद जनपद अलीगढ़
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अलीगढ़ के विद्यालयों में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए
दिनांक- 20/01/2024
दिन- शनिवार
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️
☘️0️⃣1️⃣☘️आज समेकित विद्यालय बुलाकगढी लोधा में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में विद्यालय में रंगोली बनाते हुए व सजाते हुए समस्त स्टाफ।
साभार:-
👩🏫 समस्त स्टाफ
समेकित विद्यालय बुलाकगढ़ी लोधा अलीगढ़।
☘️0⃣2⃣☘️आज उच्च प्राथमिक धनीपुर में स्वच्छता अभियान तथा रामोत्सव मनाया गया।
साभार:-
👩🏫नीलम सक्सेना
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, धनीपुर अलीगढ़।
☘️0⃣3⃣☘️
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसाहुली में श्री राम मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तैयारी की गई। 🙏
साभार:-
👩🏫कविता गुप्ता
उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसाहुली इगलास अलीगढ़।
☘️0⃣4⃣☘️नव भारत की अनोखी पहल
साथियो ! जब भारत देश अपनी आदि संस्कृति को पुनर्स्थापित करने हेतु गत वर्षों से जद्दोजहद करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। उस विलक्षण समय में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, कर्मयोगी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में आदरणीय जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ के प्राचार्य / उप निदेशक श्री विनय कुमार गिल जी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ डा० श्री राकेश कुमार सिंह जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति गुप्ता जी द्वारा समय-समय पर दिए जा-रहे आदेश/ निर्देश के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय बरकातपुर, वि०क्षे० धनीपुर, अलीगढ़ के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा आज दिनांक 20-01-2024 को उक्त विद्यालय में सफाई के उपरांत प्रत्येक कक्षा-कक्ष के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण में ज्ञान के प्रकाश के रूप में उत्प्रेरक झालर लगाकर उनके छोटे-छोटे टिमटिमाते संजीवनी बूटी रूपी बल्ब जलाकर ऐसा प्रतीत हुआ कि हमारे विद्यालय बरकातपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों के मस्तिष्क विश्व विजई राजा श्री राम के आगमन पर विश्वगुरु की कल्पना को पूर्ण करते हुए प्रतीत हो रहे हों और एक नई उमंग-उत्साह के साथ उनका अंग-अंग प्रफुल्लित हो रहा हो । हम पूर्ण विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि दिनांक 22-01-2024 को अयोध्या जी में श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भारत वर्ष के प्रत्येक धर्म-संप्रदाय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के दिलो-दिमाग में श्री राम का चरित्र विद्यमान होगा और हमारे बच्चे अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए गुरु की आज्ञा मानते हुए देश के विकास एवं विश्व कल्याण में अपना उल्लेखनीय योगदान प्रस्तुत करने में समर्थ हो सकेंगे। जिससे हमारा देश पुनः विश्वगुरु बनने में समर्थ हो सकेगा। जय-जय श्रीराम!!!
साभार:-
👩🏫नरेंद्र सेंगर
उच्च प्राथमिक विद्यालय बरकातपुर धनीपुर अलीगढ़।
☘️0⃣5⃣☘️
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन उपलक्ष्य में आज विद्यालय प्रागंण को सजाया गया व सभी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
साभार:-
👩🏫शालिनी सोलंकी
उच्च प्राथमिक विद्यालय केशोपुर गड़राना धनीपुर अलीगढ़।
☘️0⃣6⃣☘️आज प्राथमिक विद्यालय नवानागर में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में साज सज्जा की गई।🚩🙏
साभार:-
👩🏫पूजा वर्मा
प्राथमिक विद्यालय नवानागर इगलास अलीगढ़।
☘️0⃣7⃣☘️
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर ब्लॉक धनीपुर में आज श्री राम उत्सव मनाया गया जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं ढोलक बजाकर श्री राम भजन गाए गए।
👩🏫पूनम गुप्ता
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, धनीपुर अलीगढ़।
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
संकलनकर्ता
मीना गुप्ता
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।
✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।
Comments
Post a Comment