काव्यांजलि 26 जनवरी 2024
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2112* 🔴🔵
दिनांक- शुक्रवार, 26.01.202~~~~~
कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-02 भाग-01
पंच परमेश्वर
अलगू और जुम्मन शेख,
दोनों थे सच्चे मित्र।
साझे में करते खेती,
अच्छा था उनका चरित्र।।
मित्र थे वे बचपन से,
जुम्मन के पिता जुमराती।
दोनों बच्चों को पढ़ाते,
दोस्ती बढ़ती जाती।।
जुम्मन की एक बूढ़ी खाला,
कोई ना उसका था रखवाला।
जायदा थी उसके पास,
जुम्मन के लिए थी खास।।
वादे करके लंबे चौड़े,
जायदाद लिखवायी।
तब तक जुम्म्मन ने,
खूब खातिरदारी करवायी।।
*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🔵🟣 *काव्याॅंजलि 1039* 🟣🔵
दिनाँक- 26/01/2024, दिन- शुक्रवार
*कक्षा-3*
*विषय-गणित*
पाठ-7 *समय-समय की बात*
आओ करें समय की बात,
कैसे होते दिन और रात।
पल, सेकेण्ड, मिनट और घण्टे,
इन सब में दिन-रात बंँटे।।
मौसम सर्दी-गर्मी का है आता,
समय का सार है हमें बताता।
बीज पड़ा जो इस धरा पर,
पेड़ बड़ा-सा है बन जाता।।
शिशु जो नव जीवन है पाता,
नौ माह गर्भ में वो बिताता।
और तब इस जगत में आता,
भव्य संसार उसे भा जाता।।
समय से जगना और सोना,
छोड़ो बच्चो रोना-धोना।
समय बिल्कुल नहीं है खोना,
तभी जीवन सफल है होना।।
🙏🏻रचना-:
रेखा रावत (स०अ०)
रा० प्रा० वि० तिमली भरदार
जखोली, रुद्रप्रयाग
Comments
Post a Comment