काव्यांजलि 29.01.2024
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2114* 🔴🔵
दिनांक- सोमवार, 29.01.2024~~~~~
कक्षा- 3
विषय- हमारा परिवेश
पाठ-11
*यातायात के नियम*
सड़क पर चलने के नियम,
कहलाते यातायात के नियम।
ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक लाइट,
सिखाती जीवन रक्षा के नियम।।
बत्ती लाल जले रुक जाना,
पीली में तैयार हो जाना।
हरी इशारा करती चल दो,
चौराहों में सावधानी अपनाना।।
बायीं ओर सड़क पर चलना,
बाइक-स्कूटर में हेलमेट पहनना।
कार-मोटर में सीट-बेल्ट लगाओ,
मोबाइल का प्रयोग न करना।।
पैदल सड़क पार जब करना,
जेब्रा क्रासिंग का प्रयोग तब करना।
दुर्घटना से बचना हो तो,
जल्दबाजी तुम कभी न करना।।
🙏🏻 *रचना*
पुष्पा पटेल (प्र०अ०)
प्रा० वि० संग्रामपुर
ब्लॉक- चित्रकूट
जनपद- चित्रकूट
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment