बाल पहेलियां 34
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
🔴बाल पहेलियाँ 3️⃣4️⃣🔴
🔴 रविवार, दिनांक- 21.01.2024🔴
बाल पहेलियाँ
1- तीन अक्षर का मेरा नाम,
मुझसे लिखते लोग तमाम।
अंत हटे तो कल बन जाती,
बोलो राजू राजा राम।।
2- दो अक्षर का मेरा नाम,
मुझ पर लिखते भोलूराम।
रवि पवन भी लिखते मुझ पर,
बोलो प्यारे मोहन श्याम।।
3- कटर पेंसिल पटरी कॉपी,
और किताबें रखना तुम।
पढ़ लिखकर विद्वान बनो अब
नहीं किसी से डरना तुम।।
4- मध्य हटे तो परी बनूँ मैं,
तीन अक्षर का नाम।
जरा बताओ रामू चंदन,
और बोलो घनश्याम।।
उत्तर -1-कलम, 2- कॉपी, 3- स्कूल बैग, 4- पटरी
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment