दैनिक शैक्षिक संकलन
*#मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_कुशीनगर*
आज दिनांक 23-01-2024 को कम्पोजिट विद्यालय-मंगलपुर,क्षेत्र-मोतीचक, जनपद-कुशीनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई ।उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सम्मानित शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया ।छात्र एवं छात्राओं को उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया तथा भारत वर्ष के आजादी के जंग में उनके द्वारा किये गये अतुलनीय योगदान/संघर्ष व बलिदान के विषय में बताया गया ।
छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी ।
साथ ही "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" विषय पर शपथ ( जीवन रक्षक प्रतिज्ञा ) कराया गया ।
_🙏🏻साभार_
मोलई प्रसाद प्रजापति
प्रभारी प्रधानाध्यापक
कम्पोजिट विद्यालय-मंगलपुर क्षेत्र-मोतीचक, जनपद-कुशीनगर
संकलनकर्ता
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर
_✏️संकलन_
*📝#टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद*
Comments
Post a Comment