अखरोट

*मिशन शिक्षण संवाद प्रस्तुत करता है*
Weekly express
🌿प्रकृति का खजाना🌿 (औषधीय पौधे)
अंक 41, रविवार 21.01.2024

अखरोट (Walnut, Juglans regia)


अखरोट (Walnut, Juglans regia) पतझड़ करने वाले सुन्दर और सुगन्धित पेड़ होते हैं। इसकी दो जातियां पाई जाती हैं। 'जंगली अखरोट' 100 से 200 फीट तक ऊंचे, अपने आप उगते हैं। इसके फल का छिलका मोटा होता है। 'कृषिजन्य अखरोट' 40 से 90 फुट तक ऊंचा होता है और इसके फलों का छिलका पतला होता है। इसे 'कागजी अखरोट' कहते हैं। इससे बन्दूकों के कुन्दे बनाये जाते हैं।अखरोट का फल सूखा मेवा है। अखरोट का बाह्य आवरण एकदम कठोर होता है और अन्दर मानव मस्तिष्क के जैसे आकार वाली गिरी होती……................

................................
.............................
...……..................
................................
.............................
.................................
..........…..............
 ........…................

संकलन:-
डॉ० नीतू शुक्ला (प्र० अ०)
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर 1
सि०कर्ण,उन्नाव

📝 संकलन
(काव्यांजलि टीम)
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews