बाल पहेलियां
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 3️⃣5️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 28.01.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- अगर चलो तो साथ चलूँ मैं,
जोड़ी में तुम पाओ।
पथ को मैं आसान बनाऊं,
झट से तुम बतलाओ।।
2- चलते चलते यदि थक जाओ,
पास मेरे तुम आना।
अच्छा तुम महसूस करोगे,
प्राणवायु भी पाना।।
3- कभी बनाते मंदिर मस्जिद,
और कभी गुरुद्वारा।
काम हैं उनके अजब निराले,
देखे ज्ञान तुम्हारा।।
4- अंत हटे तो परी बनूँ मैं,
तीन अक्षर का नाम।
चिंता मेरे साथ मे आती,
बोलो चंदन राम।।
उत्तर 1-जूते, 2-पेड़, 3-राजमिस्त्री, 4-परीक्षा
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment