दैनिक शैक्षिक संकलन

*ICT WORKSHOP*
📱📱📱📱📱📱
*मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ की 5 दिवसीय कार्यशाला* के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण सत्र ससमय 4:00 बजे आरम्भ हुआ। आज के सत्र में लगभग 88 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। शुभारंभ मिशन शिक्षण संवाद के कार्यों का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से *प्रिया शर्मा जी* द्वारा किया गया।

सत्र के प्रारंभ में सर्वप्रथम *हेमलता गुप्ता जी* के द्वारा हमारी *विशिष्ट अतिथि* एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।  
तृतीय दिवस की कार्यशाला की *विशिष्ट अतिथि आदरणीय अनुज कुमारी मैम (SRG)* रहीं।  हेमलता गुप्ता जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों में आदरणीय अनुज मैम का स्वागत किया।
हमारे लिए आशीर्वचन के रूप में अनुज मैम के द्वारा मिशन शिक्षण संवाद की भूरी भूरी प्रशंसा की गई जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा सीखे हुए आईसीटी कार्यशाला से उन्होंने काफी कुछ सीखा ।उन्होंने भी आईसीटी का प्रयोग कर काफी आवश्यक कार्य को किया है, जैसे अपने पोस्ट आदि बनाने में और आज भी वह इससे बहुत कुछ सीखना चाहती हैं। मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ की जिला स्तरीय ICT कार्यशाला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  *हम सभी आदरणीय मैम के बहुत बहुत आभारी हैं।*

कार्यशाला का शुभारंभ *माँ शारदे के वंदन* के साथ दीक्षा सिंह जी द्वारा किया गया।

तत्पश्चात *हेमलता मैम के द्वारा द्वितीय दिवस के सत्र* के विषय पुनः संक्षेप में बताया गया तथा शिक्षक साथियों द्वारा बनाकर शेयर की गई प्रोजेक्ट्स के विषय में भी चर्चा की गई।

*रूकावटें आती हैं सफलता की राहों में फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नही मानता.......*

इन पंक्तियों के साथ आज के तृतीय दिवस के कार्यशाला सत्र का शुभारंभ *हेमलता गुप्ता जी* के द्वारा किया गया।

*प्रथम सत्र* में आज *मीना गुप्ता जी* के द्वारा *Google form* के विषय में बताया गया। गूगल फार्म आज कल विभागीय कार्यो में बहुत ही  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गूगल फार्म के विषय में विस्तारपूर्वक *मीना गुप्ता जी* के द्वारा चर्चा की गयी। मीना जी के द्वारा बहुत ही सधे हुए एवं सरल शब्दों में विस्तारित रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया। 

*द्वितीय सत्र* में प्रदेश स्तर से विशिष्ट संदर्भकर्ता *श्री वीरेंद्र परनामी जी(जनपद हमीरपुर)* के द्वारा *KINE MASTER* एप के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। एप की उपयोगिता के विषय में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।   
इस एप की सहायता से वीडियोज बनाना, एडिटिंग करना बहुत ही सरल व प्रभावपूर्ण ढ़ग से बताया गया। 

*तृतीय सत्र* में *वीरेंद्र परनामी जी* के द्वारा *क्रोमा की*, *आडियो एडिटिंग* एवं *ग्रीन इफेक्ट* आदि के विषय में बताया गया।

प्रतिभागी साथियों की *जिज्ञासा सत्र* के अन्तर्गत पारुल जी, मनीता गुप्ता जी, पूनम गुप्ता जी, भवीश जी, प्रीती शर्मा जी, तनु अग्रवाल जी, सुमन नाथावथ जी के द्वारा अपने प्रश्नों को पूछा गया। जिनका उत्तर वीरेंद्र परनामी जी, हेमलता गुप्ता जी एवं यतेंद्र सिंघल जी द्वारा संतोष पूर्वक दिया गया।

प्रदेश स्तर से वीरेंद्र परनामी जी, साकेत जी व विकास जी उपस्थित रहे तथा *यूट्यूब लाइव सेशन का संचालन नीलू जी(जनपद वाराणसी)* के द्वारा किया गया।
अंत में सभी प्रतिभागियों का मिशन शिक्षण संवाद की टेक्निकल टीम से जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल, जिला सहसंयोजक प्रिया शर्मा, हेमलता गुप्ता, कविता गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, ब्रजेश सिंह, गीतिका, मीना गुप्ता, दीक्षा सिंह, भूषण कुमारी, आमिर मुस्तफा जी तथा प्रियंका अग्रवाल के द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

साभार :-
ब्रजेश सिंह 
मिशन शिक्षण संवाद 
टेक्निकल टीम अलीगढ़

Comments

Total Pageviews