एकता दिवस

वो थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता,

सरदार बल्लभ भाई पटेल थे प्रसिद्ध राजनेता।

"लौह पुरुष" नाम से प्रसिद्ध थे, भारत के पहले उप प्रधानमंत्री

1947 भारत-पाक युद्ध के समय रहे भारत के गृहमंत्री।


आज उनकी जयंती को एकता दिवस के रूप मनाया जा रहा,

विद्यालय में दौड़, निबंध प्रतियोगिता आयोजन कराया जा रहा।

सरदार बल्लभ भाई पटेल थे अमूल्य रत्न, स्वतंत्रता सेनानी,

भारत एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका, बात हमने जानी।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews