अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस

तमाम समस्याओं का है एक समाधान,

 त्वरित माध्यम से पहुँचे मीलों ज्ञान।

एक क्लिक पर हर संदेश है पहुँचता 

इंटरनेट एक तेज संचार का है सामान।।


इंटरनेट है एक 'अंतरजाल',

फैला है नेटवर्क जो मकड़जाल।

'नेट' कह कर भी, हम इसे हैं बुलाते,

'वर्ल्ड वाइड वेब' नाम से करता कमाल।।


अमेरिका ने सेना के लिए 1969 में,

एक कम्प्यूटर नेटवर्क तैयार किया।

'अरपानेट' द्वारा चार्ली क्लाइन ने,

29 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक संदेश दिया।।


पहला इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजने के प्रतीक में,

अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।

सोशल नेटवर्किंग के प्रभुत्व के बारे में,

नये प्रयोगों को समाज में दर्शाया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews