राष्ट्र के निर्माता

आज 5 अक्टूबर को है विश्व शिक्षक दिवस,

संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में यह दिन मनाया जाता है।

1966 यूनेस्को द्वारा अध्यापक बैठक की याद में,

सेवानिवृत्त शिक्षकों को योगदान हेतु सम्मानित किया जाता है।


1994 के बाद से प्रतिवर्ष लगभग 100 से ज्यादा देशों में,

आज 28वाँ विश्व शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

विश्व के शिक्षकों की शिक्षण के प्रति है विशेष निष्ठा और प्रेम,

"शिक्षा का परिवर्तन शिक्षा के साथ शुरू होता" 2022 है थीम।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews