मेरा विद्यालय प्यारा

देखो मेरा विद्यालय प्यारा,
विद्या का है आलय न्यारा।
सुबह सवेरे हम आ जाते हैं,
ढेरों खुशियाँ पा जाते हैं।

यहाँ सीखें हम कितनी ही बातें,
जीवन की अनगिनत सौगातें।
प्रथम ईश्वर का ध्यान हम करते,
प्रतिदिन यहाँ व्यायाम हम करते।

टीचर जी बोले वृक्ष लगाओ,
और ज्यादा ऑक्सीजन पाओ।
वृक्ष प्रदूषण से हमें बचाते,
जीवन अपना सुगम बनाते।

करो योग और स्वस्थ हो जाओ,
तन मन को निरोगी बनाओ।
गणित अभ्यास है बहुत ज़रूरी,
हिसाब किताब की करें तैयारी।

विज्ञान का ज्ञान रखोगे,
दिनचर्या आसान करोगे।
है समाज का ज्ञान निराला,
देश और विदेश वाला।

Mam जी के अनोखे टी एल एम् से,
सारा सामान्य ज्ञान रट डाला।
ऐसे ही ज्ञान की कितनी बातें,
चुटकियों में सीख हम जाते।

प्रतिदिन जो विद्यालय जाओगे,
सद्गुण जीवन में लाओगे।
अच्छे बालक बनकर के तुम,
सबका प्रेम सदा पाओगे।

रचयिता
पूजा सचान,
सहायक अध्यापक,
English Medium 
Primary School Maseni,
Block-Barhpur,
District-FARRUKHABAD.

Comments

Total Pageviews